OnePlus Nord 3: वनप्लस एक बहुत ही लोकप्रिय ब्रांड है, जिसकी Nord Series को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में वनप्लस बहुत ही जल्द Nord 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे जून के आखिरी हफ्ते से जुलाई के पहले हफ्ते के बीच ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा।
ऐसे में नॉर्ड सीरिज को ट्राई कर चुके ग्राहक इस नए स्मार्ट फोन की लॉन्चिंग को लेकर काफी ज्यादा एक्ससाइटेड हैं, जिसका लुक काफी हद तक एप्पल की iPhone सीरीज से मिलता जुलता है। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो OnePlus Nord 3 का बेसब्री से इंतजार रहे हैं तो उसके फीचर्स के बारे में जान लिजिए।
OnePlus Nord 3 की खासियत
OnePlus Nord 3 में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz तक हो सकता है। वहीं इस स्मार्ट फोन में 5,000 mAh की बैटरी मौजूद है, जो 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। OnePlus Nord 3 में अलर्ट स्लाइडर भी दिया गया है, जबकि इसमें यूजर के पर्सनल डेटा की सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Read Also: जल्द लॉन्च होगा Samsung का नया Galaxy Z Flip 5, लुक और फीचर्स देखकर कहेंगे- कितना Cute है ये
OnePlus इस स्मार्ट फोन को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी, जिसमें पहले वेरिएंट में 8 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा होगी। वहीं इस फोन के दूसरे वेरिएंट में 16 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जबकि इसकी स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
OnePlus Nord 3 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा मिलता है। वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है, जबकि सेल्फी लवर्स के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हालांकि अभी तक OnePlus Nord 3 स्मार्ट फोन की कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है।