भारतीय बाज़ार में मारुति सुजुकी और हुंहई की कारों का काफी बोलबाल है, जिसकी वजह से ग्राहक स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कारों को आँख बंद करके खरीद लेते हैं। हालांकि बीते कुछ समय में मार्केट में कॉम्प्टिशन बढ़ गया है, जिसकी वजह से स्विफ्ट और वैगनआर को टक्कर देने के लिए टाटा टियागो (Tata Tiago) सबसे बेहतरीन विकल्प है।
टाटा टियागो (Tata Tiago) न सिर्फ लुक और डिजाइन के मामले में बेहतरीन लगती है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस और फीचर्स भी बहुत अच्छे हैं। इतना ही नहीं इस कार की शुरुआती कीमत 5.60 लाख रुपए है, जबकि स्विफ्ट 5.99 लाख रुपए और वैगनआर 5.54 लाख रुपए की कीमत से शुरू होती है।
Tata Tiago Advanced Features
वहीं टाटा टियागो (Tata Tiago) में सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखा गया है, जिसकी वजह से ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग दी गई है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टार्क जनरेट करता है।
Read Also: WagonR, ब्रेजा, बोलेरो और स्विफ्ट को लोगों ने कर दिया नजरअंदाज, इस गाड़ी की हुई है जमकर खरीदारी
वहीं टाटा टियागो (Tata Tiago) में फ्यूल के अलावा सीएजनी वेरिएंट भी मौजूद है, जो 73 बीचएपी की पावर और 95 एनएम का टार्क देता है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल दिए गए हैं, जबकि 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। टाटा टियागो 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है, जबकि यह सीएनजी मोड में 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देती है।
टाटा टियागो (Tata Tiago) में एप्पल कार प्लेयर और एंड्राइड ऑटो के साथ 7 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जबकि इसमें LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बैक वाइपर और रियर डिफॉगर जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसमें पैसेंजर सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और ईबीडी की सुविधा दी गई है, इसलिए टाटा टियागो (Tata Tiago) भारतीय सड़कों के लिए एक बेहतरीन कार साबित हो सकती है।