Best Selling Car in May 2023: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का बीता कुछ समय उतार-चढ़ाव भरा रहा है बीते कुछ महीनों में ग्राहकों ने गाड़ियों की खरीदारी तो जमकर की है लेकिन मई महीने का आकलन करें तो ग्राहकों ने वैगनआर, ब्रेजा, बोलेरो, स्विफ्ट को नजरअंदाज करके एक दूसरी गाड़ी की धुआंधार खरीदारी की है। जी हाँ ग्राहकों को मई महीने में मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) जमकर भाई है। 2023 मई महीने में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है।
जानकारी के मुताबिक कंपनी ने बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) की पिछले महीने 18,700 यूनिट की बिक्री की है वहीं अप्रैल में बलेनो की 16,180 यूनिट बेची गई थीं। इस हिसाब से यह सेल में तीसरे नंबर पर थी लेकिन अब इसने मई माह की लिस्ट में बिक्री में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है।
Read Also: सिर्फ 2.5 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर घर लाएं Tata Nexon, जानिए कितनी देनी होगी EMI
वे कारें जो मई महीने में सबसे ज्यादा खरीदी गई
मई 2023 में पहले नंबर पर 18,700 यूनिट्स के साथ मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) का नाम शामिल है। मारुति स्विफ्ट 17,300 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही है वहीं तीसरे स्थान पर वैगन-आर को जगह मिली है। वैगन-आर की 16,300 यूनिट्स की सेल हुई है।
हुंडई क्रेटा 14,449 यूनिट, टाटा नेक्सन 14,430 यूनिट, मारुति ब्रेजा 13,398 यूनिट्स, मारुति ईको 12,800 यूनिट बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही है। वहीं आठवें नंबर पर कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर ने जगह बनाई है इसकी इस महीने 11,300 यूनिट्स की बिक्री हुई है। नौवें नंबर पर टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच और दसवें नंबर पर मारुती आर्टिका अपना स्थान कायम करने में कामयाब रही है।
Maruti Suzuki Baleno का इंजन और फीचर्स
मारुति बलेनो के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन प्रदान किया जाता है जो 90बीएचपी की अधिकतम शक्ति के साथ 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क निकाल कर दे देता है। इस गाड़ी को 5-स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और कीलेस एंट्री के साथ सेफ्टी के लिहाज से छह एयरबैग के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट जैसी सुविधाएँ गाड़ी में मिल जाती हैं। रियर में पार्किंग सेंसर दिया जाता है।