भारत की जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) सस्ती कारों के लिए जानी जाती है, जिसके देश भर में लाखों ग्राहक हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी अब प्रीमियम कारों पर ध्यान दे रही है। मारुति सुजुकी जुलाई में अपने ग्राहकों को नया तोहफा देने जा रही है, जिसके तहत Maruti Suzuki सबसे महंगी कार Suzuki Engage को लॉन्च करने जा रही है।
यह मारुति सुजुकी की अब तक की सबसे महंगी और प्रीमियम एमपीवी होगी, जिसे 5 जुलाई को बाज़ार में उतारा जा सकता है। वहीं इस कार का डिजाइन और फीचर्स भी काफी कमाल के होने वाले हैं, जिसमें फ्रंट ग्रिल और हेक्सागोनल मेश पैटर्न शामिल हो सकता है।
Maruti Suzuki Engage Features
Maruti Suzuki Engage एक 7 सीटर कार है, जिसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंड सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं, जबकि इस कार में पावरट्रेन ऑप्शन भी मिलेगा।
Read Also: धमाकेदार अंदाज में पेश हुई Honda Elevate SUV, फीचर्स और स्पोर्टी लुक ने जीत लिया सबका दिल
Maruti Suzuki Engage में चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 171 बीएचपी की पावर और 205 एनएम टार्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसमें 2.0 लीटर एटकिंसन साइकिल हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन ई-सीवीटी को भी जोड़ा गया है, जबकि कार का लुक बहुत ही क्लासी और शानदार रखा गया है।
फिलहाल Maruti Suzuki Engage की बुकिंग को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जानकारों की मानें तो जुलाई महीने में इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। वहीं Maruti Suzuki Engage का प्राइज रेंट 20 से 30 लाख रुपए के बीच रख सकती है, क्योंकि अभी मार्केट में प्रीमियम कारों का प्राइज रेंट यही चल रहा है।