हाल ही एक कमाल का इलेक्ट्रिक रिक्शा मार्केट में पेश किया गया है। जो फीचर्स के मामले में तो जबरदस्त है ही साथ में इसमें रेंज भी बढ़िया मिल जाती है। सबसे जरूरी चीज इसे बजट रेंज में कंपनी के द्वारा पेश किया गया है। इसे नई दिल्ली बेस्ड ई-मोबिलिटी स्टार्टअप Voltrider ने लॉन्च किया है। इस थ्री सीटर रिक्शा के बारे में ही हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं।
Volton RICK E-Rickshaw
जिस रिक्शे के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं उसका नाम है Volton RICK E-Rickshaw जो 3 सीट कैपिसिटी के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक रिक्शे को 750 watt / 48 Volt BLDC मोटर के साथ कंपनी ऑफर कर रही है। इसमें सेफ्टी के लिहाज से ड्रम ब्रेक्स दिए जाते हैं।
साथ ही डबल स्ट्रोक फ्रंट सस्पेंशन भी इसमें देखने को मिल जाता है। इसकी खास है कि इसे मोटर और पैडल दोनों ही तरह से चलाया जा सकता है। इसकी स्पीड की बात करें तो यह एक घंटे में 25 किमी तक का सफर तय कर सकता है। इसमें 20×3 इंच के पहिये दिए जाते हैं।
Read Also: बिक्री के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रहा है TVS का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 9 रुपए में दौड़ता है 75 KM
ई-लोडर भी किया गया है लॉन्च
कंपनी के द्वारा ई-लोडर Volton BAJRANGI को भी तीन नए रूप में पेश किया गया है। वोल्टन बजरंगी की अधिकतम लोड बियरिंग क्षमता करीब 300 किलोग्राम है। जबकि इसमें 750 watt/48 Volt BLDC मोटर दी गई हैं वहीं ड्रम ब्रेक्स के साथ डबल स्ट्रोक फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है।
इसको भी आप मोटर व पैडल के जरिये चला सकते हैं। ये फुल सामान रखक 25 Km/Hr की अधिकतम स्पीड से फर्राटे भर सकता है। कंपनी ने Bajrangi को तीन वेरिएंट्स जो कि हैं Bajrangi Goo, Bajrangi HAUL और Bajrangi Mover. इनमें दो लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है तो बाकी स्पेस सामान रखने के हिसाब से रखा गया है।
Volton RICK E-Rickshaw Price
सिंगल बैटरी चार्ज में करीब 50 से 60 किमी की रेंज देने वाले इस रिक्शे को आप 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं। खास बात है कि इसे चलाने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की बाध्यता नहीं रखी गई है। बिना किसी झंझट के आप इसे चला सकते हैं।
Read Also: पुराने स्कूटर में लगाए CNG किट, 70 पैसों के खर्च में मिलेगा 1 KM का माइलेज, खूब होगी पैसों की बचत