दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने हाल ही में MacBook Air के 15 इंच के वेरिएंट को मार्केट में पेश किया है। कंपनी ने इसे WWDC 2023 इवेंट में लॉन्च किया है। इसके लॉन्च होते ही कंपनी के चर्चित MacBook Air 13 इंच की कीमतें बेहद सस्ती हो गई है और इसके लिए लोग धड़ाधड़ खरीदारी कर रहे हैं।
बता दें, जिस MacBook Air 15 इंच के वेरिएंट को कंपनी ने पेश किया है। वह 13 जून से भारत में खरीदारी के लिए उपलब्ध होने वाला है। इसकी कीमत कंपनी ने 1,34,900 रुपये निर्धारित की है वहीं MacBook Air 13 इंच की कीमतों में भी काफी कटौती कर ली है तो चलिए आपको पूरी खबर के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
लॉन्च हुआ MacBook Air15 इंच
बता दें हाल ही में कंपनी की तरफ से MacBook Air 15 इंच को मार्केट में पेश किया गया है। यह डिवाइस कई अपग्रेड फीचर्स के तौर पर मार्केट में आया है। भारत में इसकी बिक्री 13 जून से शुरू होने वाली है। वहीं ग्लोबल स्तर पर भी इसे आप 13 जून के बाद खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसकी कीमत 1,34,900 रुपये निर्धारित की है। इसके साथ ही कंपनी ने पुराने वेरिएंट यानी 13 इंच की कीमतों में कटौती कर ली है। जिसके बाद ग्राहकों को इस लैपटॉप को खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है।
MacBook Air 13 इंच की कीमतें हुई कम
एप्पल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने MacBook Air 13 इंच के वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये रखी थी। जो 512जीबी स्टोरेज के लिए थी वहीं इसका बेस वेरिएंट 1,19,900 में लॉन्च किया गया था लेकिन कहा गया कटौती के बाद इसके टॉप वेरिएंट की कीमत सिर्फ 1,14,900 रुपये रह गई है यानी कंपनी ने सीधे तौर पर 35,000 हजार रुपये घटा दिए हैं। इस मैकबुक को कंपनी की आधिकारिक साइट से छूट के साथ लिया जा सकता है।
यह है स्पेसिफिकेशंस
13 इंच की डिस्प्ले के साथ आने वाले MacBook Air M2 2 स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कंपनी ने इसे मैकबुक एयर m1 के सक्सेसर के तौर पर लांच किया था। इसमें कंपनी 13.6 इंच की लिक्विड रेटीना डिस्प्ले प्रदान करती है, जो 520 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
यह डिवाइस m2 चिपसेट पर परफॉर्म करता है साथ ही इसमें मैजिक की-बोर्ड दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को टच ट्रैकपैड, फेसटाइम एचडी कैमरा 4 स्पीकर, सिस्टम दो थंडरबोल्ट पोर्ट और लैपटॉप को पावर देने के लिए 52.6 WH की बैटरी प्रदान की गई है जो 70 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।