Jawa 42 Bobber: भारतीय युवाओं के बीच जावा कंपनी की बाइक्स (Jawa Bikes) काफी ज्यादा पॉपुलर हैं, क्योंकि इनका स्टाइलिश डिजाइन और शानदार फीचर्स हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहते हैं। ऐसे में जावा ने 42 Bobber नामक नई बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है, जिसमें 300 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है।
जानकारों की मानें तो Jawa 42 Bobber के लॉन्च होने से रॉयल इंफील्ड की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि यह बाइक उसे हर मामले में कड़ी टक्कर देती है। जावा की इस नई बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल जाते हैं, जबकि इसका 330 सीसी का इंजन 30.2 bhp की पावर जनरेट करता है।
Jawa 42 Bobber के फीचर्स और कीमत
यह एक हाई स्पीड बाइक है, जिसे ऑफ रोडिंग और लॉन्ग रूट्स के लिए तैयार किया गया है। इस वजह से बाइक में सिंगल सीट दी गई है, लेकिन अगर राइडर चाहे तो पीछे की तरफ अतिरिक्त सीट लगवा सकता है। Jawa 42 Bobber में फेंडर और मोटे टायर मिलते हैं, जो बाइक को उबड़ खबड़ रास्ते में चलने में मदद करते हैं।
Read Also: अपडेटेड वर्जन के साथ आ रही है Hero की यह बाइक, नए फीचर्स ने TVS Apache की बढ़ाई मुश्किलें
इस बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक को फिसलने या फिर करने से बचाता है। वहीं दोनों पहियों को कंट्रोल करने के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी गई है, जबकि इस बाइक में चार्जिंग सेटअप, डुअल चैनल ABS और चॉप स्टाइल एग्जॉस्ट भी मौजूद है।
इसके अलावा Jawa 42 Bobber में राउंड हेडलाइट, फ्लैट हैंडलबार, बार-एंड मिरर और टियर-ड्रॉप-शेफ्ड फ्यूल टैंक जैस फीचर्स मिलते हैं, जबकि इस बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है। जावा ने 42 Bobber को 3 वेरिएंट्स और 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 2,11,234 रुपए है।