Google Pixel 7a Bumper Discount: गूगल के पिक्सल 7A स्मार्ट फोन को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया है, जो शानदार डिजाइन और एडवांस फीचर्स से लेस है। हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से युवा इसे खरीदने से पहले कई बार सोचते हैं या फिर किसी डिस्काउंट ऑफर का इंतजार करते हैं।
ऐसे में अगर आप Google Pixel 7a को खरीदना चाहते हैं, तो इससे बेहतरीन मौका शायद ही आपको दोबारा कभी मिल पाएगा। दरअसल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart इस स्मार्टफोन पर भारी भरकम डिस्काउंट दे रही है, जिसके Google Pixel 7a को सिर्फ 9,999 रुपए में खरीदने का मौका मिल रहा है।
Google Pixel 7a Flipkart Discount Offer
Google Pixel 7a स्मार्टफोन की असल कीमत 43,999 रुपए है, लेकिन फ्लिपकार्ट इस फोन पर सीधे-सीधे 32,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। इस तरह गूगल पिक्सल 7A की कीमत घटकर सिर्फ 11,999 रुपए हो जाती है, लेकिन अगर आपको यह कीमत भी ज्यादा लग रही है तो आप अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करनी होगी, जिसके तहत फ्लिपकार्ट 2 हजार रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रहा है। इस तरह गूगल पिक्सल 7A की कीमत घटकर सिर्फ 9,999 रुपए हो जाती है, जिसका भुगतान आप आसानी से कर सकते हैं।
हालांकि फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको अपना पुराना मोबाइल फोन सेल करना होगा, जो नए मॉडल का होना चाहिए और उसकी कंडीशन भी बेहतर होना अनिवार्य है। अगर आप इस शर्त को पूरा करते हैं, तो आपको 9, 999 की कीमत पर ब्रांड न्यू गूगल पिक्सल 7A स्मार्ट फोन मिल जाएगा।
Google Pixel 7a Features
Google Pixel 7a में 6.1 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है। इस स्मार्ट फोन में 4,300 mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। गूगल पिक्सल 7A में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी लवर्स के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो बेहतरीन क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग सुविधा भी देता है।