IRCTC Travel Insurance: उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे (Coromandel Express Accident) में अब तक लगभग 300 लोगों की जान जा चुकी है वहीं 800 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर बताई जा रही है। वाकई इस घटना की वजह से पूरे देश में हड़कंप मचा चुका है। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है। उनको सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा हालांकि, हम आपको एक इंश्योरेंस के बारे में बताने वाले हैं।
अगर आप टिकट बुक (Online Ticket Booking) करते समय इस इंश्योरेंस (Travel Insurance) को ले लेते हैं तो आपको ऐसी घटना होने पर इंश्योरेंस का पैसा भी अतिरिक्त मिलता है। इस इंश्योरेंस को महज 49 पैसे में लिया जा सकता है चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी दे देते हैं।
रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
इस भयावह हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) के द्वारा मुआवजा देने की घोषणा कर दी गई है। मंत्री के द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि इस भीषण हादसे में जिन लोगों की जान गई है उनके परिवार वालों को 10 लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी जबकि, जिन को गंभीर चोटें आई हैं। उनको 2 लाख रुपये दिए जाएंगे।
वहीं मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की राहत राशि सरकार के द्वारा दी जाएगी। दूसरी तरफ देखने वाली बात होगी राज्य सरकार के द्वारा इस हादसे में मारे गए लोगों को क्या मुआवजा दिया जाता है।
मात्र 49 पैसे में मिलता है 10 लाख का ट्रेवल इंश्योरेंस
जिस इंश्योरेंस के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं। उसको टिकट बुकिंग करते समय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या एप्लीकेशन पर फिल करने का ऑप्शन आता है। साथ ही जब आप टिकट बुक करते हैं तो इसके लिए परमिशन भी मांगी जाती है। इसमें सिर्फ 49 पैसे आपको देने होते हैं।
इससे आपको ऐसी कोई घटना होने पर 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस क्लेम किया जाता है वहीं जो लोग जो इस तरह की घटना में घायल होते हैं। उन्हें 2 लाख रुपये तक का फ्री इलाज IRCTC के द्वारा दिया जाता है।
बता दें इस इंश्योरेंस को 4 महीने के अंदर तक ही क्लेम करना होता है। हालांकि, क्लेम उसी व्यक्ति का स्वीकार किया जाता है जो मृतक व्यक्ति के परिवार का होता है या उसने कहीं उसका नाम नॉमिनी के रूप में दर्ज किया होता है।
इसके लिए इंश्योरेंस कंपनी में जाकर क्लेम करना होता है। अगर 4 महीने के अंदर क्लेम को स्वीकार कर लिया जाता है तो मृतक के परिवार वालों को राशि मिल जाती है।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग के समय कर सकते हैं यह काम
इस ट्रेवल इंश्योरेंस को बुक करने के लिए ज्यादा तामझाम इकट्ठा नहीं करना होता है। जब आप IRCTC की वेबसाइट या एप्लीकेशन पर टिकट बुक कर रहे होते हैं तो आपके सामने ऑटोमेटिक ही इंश्योरेंस क्लेम करने का ऑप्शन पॉप-अप होकर आता है। सिर्फ उसमें कुछ डिटेल भरने होती हैं जिसके बाद आप IRCTC के द्वारा मात्र 49 पैसे में दिए जाने वाले इस इंश्योरेंस के भागीदार बन जाते हैं।