Nothing Phone 2: भारत में Nothing कंपनी के स्मार्टफोन काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं, जिसके सेकंड मॉडल को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने Nothing Phone 1 को बाज़ार में उतारा था, जिसे ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉंस मिला था और इसलिए अब Nothing Phone 2को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
ऐसे में इस स्मार्ट फोन की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे ग्राहक काफी ज्यादा उत्साहित हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर Nothing Phone 2 से जुड़ी कुछ लीक्स जानकारी मिल रही है। इस स्मार्ट फोन में 4,700 mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग और लॉन्ग वर्किंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।
Nothing Phone 2 Features
ट्विटर पर मिली जानकारी के अनुसार Nothing Phone 2 में 6.7 इंच की स्क्रिन दी जाएगी, जो Nothing Phone 1 के मुकाबले 0.15 इंच बड़ी है। इसके अलावा Nothing Phone 2 का लुक और डिजाइन भी Nothing Phone 1 के मुकाबले काफी अलग व आकर्षक होगा, जिसकी वजह से ग्राहकों को यह स्मार्ट फोन ज्यादा पसंद आने की उम्मीद जताई जा रही है।
Read Also: सबकी खटिया खड़ी करने आ गया Nokia का यह Flip Phone, फीचर्स में नहीं है कोई मुकाबला
Nothing Phone 2 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा होगा। इसके अलावा सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो बेहतरीन क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे उमंदा रहता है। इसके अलावा Nothing Phone 2 में 8 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Nothing Phone 2 Launch Date in India
खबरों की मानें तो कंपनी Nothing Phone 2 को 19 जुलाई 2023 तक बाज़ार में लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 39,990 रुपए रखी गई है। इस स्मार्ट फोन के 2 कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें ब्लैक और गोल्डन का नाम शामिल है। वहीं अगर फोन बाज़ार में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो इसके कलर ऑप्शन में बढ़ोतरी की जाने की उम्मीद है।