Xiaomi 14 Pro: चाइना की दिग्गज कंपनी शाओमी इन दिनों खबरों का हिस्सा बनी हुई है। कहा जा रहा है कि जल्द ही शाओमी अपने Xiaomi 13 Pro का अपग्रेड वर्जन मार्केट में पेश कर सकती है। जो कि Xiaomi 14 Pro हो सकता है। इसमें कई फीचर्स को अपग्रेड किया जा सकता है।
हाल ही में इस फोन के कुछ फीचर्स को चीनी वेबसाइट पर टीज किया गया है। जिसके बाद इसकी चर्चाएँ तेज हो गई हैं तो चलिए जान लेते हैं इस फोन में क्या कुछ संभावित स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं।
यह हो सकते हैं संभावित स्पेसिफिकेशन
कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन चीन के डिजिटल चैट स्टेशन पर इसके बारे में कुछ जानकारी दी गई है। कहा गया कंपनी इसे 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम के नेक्स्ट जेनरेशन फ्लैगशिप प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। खबर के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश करेगी।
दोनों ही वेरिएंट में 3डी कर्व्ड पैनल वाला डिस्प्ले प्रदान किया जाएगा। जो छोटे बेजल्स के साथ आएगा, इन दोनों फोन्स की मोटाई 1mm बताई गई है हालांकि, यह कन्फर्म नहीं है। कैमरे के तौर पर देखें तो इसमें कंपनी WLG हाइ-लैंस कैमरे की सुविधा दे सकती है। पावर के लिए 5, 000 एमएएच की बैटरी इसमें देखने को मिल सकती है।
Read Also: 6 जून को भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy F54 5G, 108MP कैमरा और 6000mAH की बैटरी के साथ
Xiaomi 13 Pro की कीमत
बता दें कि कंपनी का यह अपकमिंग फोन Xiaomi 13 Pro के सक्सेसर के तौर पर लांच होने वाला है। Xiaomi 13 Pro में 6.73 इंच की 2K OLed डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट और 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए यह 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियल कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसमें 4,820 एमएएच की बैटरी जो कि 120 वॉट की फ्लैश चार्जिंग के साथ आती है। बात इसकी कीमत की करें तो इसका 12GB रैम और 256GB वाला वेरिएंट 79,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।