Zen Micro Pod EV: गाँव या कस्बों में जब हमें कोई सामान पहुँचाना होता है तो संकरी गलियों से निकलने में बहुत दिक्कत होती है। ऐसे में हमें किसी छोटे वाहन की जरूरत होती है। खासतौर से व्यापारी वर्ग को इसमें काफी दिक्कत होती है लेकिन अब एक इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में आ चुका है।
जो संकरी गलियों में फर्राटे से घुसेगा और उसमें एक बार में सामान भी ठीक-ठाक मात्रा में लोड कर सकते हैं। जी हाँ, हम इलेक्ट्रिक माइक्रो पॉड (Zen Micro Pod EV) की बात कर रहे हैं तो चलिए फिर इसकी डिटेल में आपको जानकारी दे देते हैं।
2 घंटे में फुल बैटरी होगी चार्ज
कहा गया है यह Micro Pod EV मात्र 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा। ये डेढ़ सौ किलोग्राम तक सामान उठा सकता है। इसे सिंगल चार्जिंग में 120 किलोमीटर तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे फीचर्स के तौर पर देखें तो इसमें व्हीकल ट्रैकिंग चार्जिंग, जिओफेसिंग और रिमोट लॉक जैसी सुविधाएँ प्रदान की गई है।
जरूरत के हिसाब से रख सकते हैं सामान
Micro Pod EV में जो कार्गो बॉक्स उपलब्ध करवाया गया है। उसे अपनी सहूलियत के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है खबर है कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक वाहन को B2b बिजनेस करने वाले व्यापारी वर्ग के लिए खास तौर पर डिजाइन किया है।
Read Also: अब नहीं सताएगी पेट्रोल की टेंशन, सिर्फ 4 हजार देकर घर ले आएं ये शानदार Electric Scooter
बता दें, इस इलेक्ट्रिक वाहन को कंपनी मानेसर स्थित प्लांट पर मैन्युफैक्चरर कर रही है। इस स्कूटर के लॉन्च होने से पहले ही इसे 10,000 से अधिक प्री-ऑर्डर से मिल चुके हैं। बताया गया कि कंपनी यहाँ से करीब 10,00,00 वाहन प्रोडक्शन की क्षमता रखती है।
Zen Micro Pod EV Price
कंपनी ने इस Zen Micro Pod EV को मार्केट में बिक्री करने के हिसाब से डिजाइन नहीं किया है बल्कि कंपनी इसको थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स के साथ रेंट पर देगी या तो इसे रेंट पर लिया जा सकता है या फिर 9,999 चुका कर इसको 1 महीने तक अपने पास रखा जा सकता है।