करोड़ो दिलो पर राज करने वाले अभिनेता अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन हो गया। वो 51 वर्ष के थे। इसकी जानकारी अजय देवगन ने ट्वीट कर कर दिया की अनिल देवगन का निधन रविवार को मुंबई स्तिथ आवास पर हार्ट अटैक से हो गया।
अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शोक जताते हुए ट्ववीट करके लिखा की, ” पिछली रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनकी असमय मौत ने हमारे पुरे परिवार को शोकाकुल कर दिया है , ADFF और निजी तौर पर मुझे भी उनकी कमी बहुत खलेगी , उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दुआ करें , कोरोना महामारी के कारण हम निजी तौर पर प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं करेंगे”
बता दें कि अनिल देवगन एक्टर अजय देवगन के चचेरे भाई थे। अनिल देवगन एक जाने माने फिल्म निर्देशक थे। वो अजय देवगन को फील्म “राजू चाचा ” और ” ब्लैकमेल ” जैसे मजेदार फिल्म में निर्देशित किया है , इसके साथ अनिल देवगन और भी कई फिल्मो को निर्देशित किया है जैसे “हाल ए दिल ” और अनिल देवगन अजय देवगन की फिल्म “सन ऑफ़ सरदार ” में क्रिएटिव डायरेक्टर बतौर भी काम किया है।
अनिल देवगन के परिवार में उनकी धर्मपत्नी और उनका एक छोटा बेटा है, उनके इस असमय निधन से पूरा परिवार शोकाकूल है।