Simple ONE Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए Simple ONE नामक स्टार्टअप कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च किया है, जिसका नाम Simple ONE Electric Scooter रखा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च में करने में लगभग 1.5 साल का लंबा वक्त लग गया है, क्योंकि कंपनी स्कूटर की टेस्टिंग और सेफ्टी पर काम कर रही थी।
ऐसे में Simple ONE Electric Scooter की कीमत 1.45 लाख रुपए रखी गई है, जबकि अब तक देश भर में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कर दी है। ऐसे में Simple ONE कंपनी 6 जून के बाद से ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू करेगी, जिससे स्कूटर चलाने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा।
Simple ONE Electric Scooter Features
Simple ONE Electric Scooter में डुअल बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज होने की स्थिति में 212 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। सिंपल वन की बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है, जिसे घर पर पोर्टेबल फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जाता है।
Read Also: शान से चलने के लिए बेस्ट साबित होगी Royal Enfield की ये इलेक्ट्रिक बाइक, देखें क्या हैं फीचर्स
Simple ONE कंपनी का दावा है कि इस Electric Scooter में कई तरह के राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें इको, राइड, डैश और सोनिक का नाम शामिल है। ऐसे में सोनिक मोड पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.77 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।
इतना ही नहीं Simple ONE Electric Scooter में 7 इंच का टचस्क्रीन इंटरफेस दिया है, जबकि इसमें जीपीएस और डिजिटल मैंपिंग की सुविधा भी मौजूद है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि अगर चालक को अचानक से ब्रेक लगाना पड़े तो स्कूटर दुर्घटनाग्रस्त होने से बच जाए।