Portable Fan: भारत में प्रचंड गर्मी का कहर शुरू हो गया है, जो हर बीतते दिन के साथ भयानक रूप ले रहा है। ऐसे में घर और ऑफिस के अंदर एसी की वजह चैन की सांस ली जाती है, लेकिन बाहर निकलते ही तेज धूप और गर्म लू इंसान की हालत खराब कर देती है।
ऐसे में आज हम आपको एक बहुत ही शानदार डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर और ऑफिस के बाहर ठंडी हवा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक मिनी पोर्टेबल फैन है, जिसे आप जेब में लेकर घूम सकते हैं।
Pocket Mini Fan दूर भगाएगा गर्मी
इस पोर्टेबल मिन फैन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 3,256 रुपए है। Supabear Personal Handheld Fan को यूएसबी केबल से चार्ज किया जाता है, जो बिजली की बहुत कम खपत करता है और ठंडी हवा देने में सक्षम है।
Read Also: अब AC-Cooler की जरूरत नहीं, आज ही घर लाएं Cooling Bedsheet, बिछाते ही मिलेगी बर्फ जैसी ठंडक
इस पॉकेट मिनी फैन (Pocket Mini Fan) का डिजाइन ऐसे तैयार किया गया है आप इसे आसानी से फोल्ड कर सकते हैं, जिसमें सॉफ्ट ब्लेड्स के साथ कॉपर मोटर लगी हुई है। इस फैन को 270 डिग्री में फोल्ड किया जा सकता है, जिसका वजन सिर्फ 58 ग्राम है। यह ट्रैवलिंग और हाइकिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जबकि इसकी मदद से लड़कियाँ अपने मेकअप को भी सेट कर सकती हैं।
इस पॉकेट फैन (Pocket Mini Fan) में 2 स्पीड कंट्रोलर मौजूद हैं, जिसकी मदद से आप पंखे की हवा की स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं। वहीं यह पंखा बहुत ही कम शोर करता है, जबकि इसमें करंट लगने जैसा खतरा भी नहीं होता है। आप इस पंखे को ट्रैवलिंग के अलावा लाइट जाने और खाना पकाने के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं।