Homeटेक & ऑटोनया AC खरीदने के बजाय मात्र 1069 रुपए में किराये पर लीजिए,...

नया AC खरीदने के बजाय मात्र 1069 रुपए में किराये पर लीजिए, सर्विस और मैनटेंस भी कंपनी करेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस प्रचंड गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग कूलर और एयर कंडीशनर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं, जो बिजली की खपत करने के साथ-साथ देखभाल भी मांगते हैं। हालांकि कई लोग एसी की सर्विस और मैनटेंस का ध्यान नहीं रखते हैं, जिसकी वजह से एसी बार-बार खराब हो जाता है या फिर अच्छी कूलिंग नहीं देता है।

ऐसे में अगर आप इस झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, नया AC खरीदने के बजाय उसे रेंट पर लेना शुरू कर दीजिए। एसी को रेंट पर लेने (AC On Rent) से आपको सर्विस और मैनटेंस की चिंता नहीं सताएगी और पूरे गर्मी के सीजन में मजेदार व ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आप एसी किराए पर लेना चाहते हैं, तो कुछ चुनिंदा वेबसाइट्स पर विजिट कर सकते हैं।

Rentomojo

अगर आप घर परिवार से दूर शहर में रहते हैं, तो किराए पर एसी (AC on Rent) लेने के लिए Rentomojo पर लॉग इन कर सकते हैं। यह एक शानदार ऐप है, जहाँ आप एसी के अलावा फर्नीचर और कीचन में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिक आइटम्स किराए पर ले सकते हैं। यह ऐप दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गुरुग्राम, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में अपनी सर्विस देता है, जो 1 टन AC के लिए मंथली 1,859 रुपए चार्ज करता है।

Read Also: अब AC-Cooler की जरूरत नहीं, आज ही घर लाएं Cooling Bedsheet, बिछाते ही मिलेगी बर्फ जैसी ठंडक

CityFurnish

इसी तरह आप CityFurnish ऐप से भी एसी रेंट (AC on Rent) पर ले सकते हैं, जो दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद और मुंबई जैसे शहरों में अपनी सर्विस देता है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको विंडो से लेकर स्प्लिट के ऑप्शन मिल जाएंगे, जिनका मंथली किराया 1,069 रुपए से 1,249 रुपए के बीच होता है। हालांकि किराए पर एसी (Rent on AC) लेने से पहले आपको कुछ पैसे सिक्योरिटी फीस के रूप में जमा करने होंगे।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular