Cooling Gel Mattress: भारत में गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं, जिसके तहत शहरों में AC-Cooler का इस्तेमाल किया जाता है वहीं गाँव और कस्बों में गोबर लगाकर घर की दीवारों को ठंडा किया जाता है। इन सब के बीच बाज़ार में तरह-तरह के प्रोडक्ट्स भी देखने को मिलते हैं, जो गर्मी से छुटकारा दिलाने का दावा करते हैं।
ऐसे में आज हम आपको ठंडक प्रदान करने वाली बेडशीट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे कूलिंग जेल मैट्रेस (Cooling Gel Mattress) के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह की इलेक्ट्रिक कूलिंग चादर होती है, जो बिजली की बहुत कम खपत करते हुए बेहतरीन ठंडक प्रदान करती है।
कूलिंग जेल मैट्रेस से गर्मी की छुट्टी
इस Cooling Gel Mattress को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 1,500 से 2 हजार रुपए के बीच होती है। लेकिन अगर आप इस बेडशीट को अमेजॉन से खरीदते हैं, तो आपको इसके लिए कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
इस Cooling Gel Mattress को सामान्य चादर की तर बेड के ऊपर बिछाया जाता है, जिसके अंदर एक खास प्रकार जेल होता है। ऐसे में जब बेडशीट के साथ मौजूद वायर को बिजली से कनेक्ट किया जाता है, जो चादर के अंदर मौजूद जेल ठंडा होने लगता है और इसके ऊपर बैठने या लेटने वाले व्यक्ति को ऑटोमेटिक ठंडक का एहसास होता है।
यह चादर किसी तरह का वाइब्रेशन या शोर पैदा नहीं करती है, जिसकी वजह से आप इस Cooling Gel Mattress के ऊपर बहुत ही आरामदायक नींद का आनंद उठा सकते हैं। हालांकि इस कूलिंग चादर को इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों को ध्यान रखना होता है, जिसे कभी भी पानी से नहीं धोना चाहिए।
दरअसल पानी से धोने पर यह चादर खराब हो सकती है, इसलिए अगर इसके ऊपर गंदगी या दाग लग जाए तो उसे सादे कपड़े की मदद से साफ किया जा सकता है। इस Cooling Gel Mattress को गर्मियों में सामान्य चादर की तरह इस्तेमाल करके सर्दी के मौसम में अलमारी में फोल्ड करके रखा जा सकता है।