Hero Xpulse 200 4v: देश की जानी मानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी के रूप में हीरो की अपनी एक अलग पहचान है, जिसके ऊपर लाखों लोग भरोसा करते हैं। ऐसे में हीरो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक नई बाइक को लॉन्च कर दियाहै, जिसे Hero Xpulse 200 4v नाम दिया गया है।
इस बाइक को ऑफ रोडिंग करने वाले ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया है, जो हार्ले, टाइम्फ और रॉयल एनफील्ड जैसी बाइकों को बाज़ार में कड़ी टक्कर दे सकती है। हीरो की इस बाइक का डिजाइन और फीचर्स काफी कमाल के होंगे, जबकि इसे खरीदना आउट ऑफ बजट नहीं होगा।
Hero Xpulse 200 4v के एडवांस फीचर्स
हीरो की दूसरी बाइक्स के मुकाबले Xpulse 200 4v का लुक और डिजाइन काफी अलग है, जो इसे स्टाइलिश और क्लासी बनाता है। इस बाइक को युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, लिहाजा इसमें डुअल चैनल एबीएस और नया ब्रेक सिस्टम देखने को मिलेगा।
इसके अलावा Xpluse 200 4v में एलईडी लाइट्स दी गई हैं, जिसकी वजह से चालक को रात के समय बाइक चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस बाइक में 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें रोड, ऑफ रोड और रैली मोड शामिल है। वहीं बाइक में मौजूद डुआल चैनल इसे पानी या बरसात के मौसम में सड़क पर फिसलने से बचाएगा।
Hero Xpulse 200 4v Price
Hero Xpulse 200 4v में 199.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन किया गया है, जो 19.1 बीएचपी पावर जेनरेट करता है। इस बाइक में मल्टी प्वाइंट फ्लूय इंजेक्शन मिलता है, जबकि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर की शानदार माइलेज देती है। वहीं Xpulse 200 4v की कीमत की बात करें, तो इसे 1.40 से 1.50 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है।