Blackview BV9300 Rugged Phone: वैसे तो भारतीय बाजारों में एक से बढ़कर एक बेहतरीन मॉडल वाले स्मार्ट फोन्स मौजूद हैं, जिनके कई प्रकार के आकर्षक फीचर्स भी मिलते हैं। लेकिन जब बात लॉन्ग बैटरी लाइफ और वॉटर प्रूफ क्वालिटी की आती है, तो ज्यादातर मोबाइल फोन ग्राहक की इस जरूरत को पूरा करने में असफल हो जाते हैं।
लेकिन Rugged नामक मोबाइल निर्माता कंपनी ने इस क्षेत्र में काम करते हुए Blackview BV9300 Phone नामक एक स्मार्ट फोन को मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह मोबाइल फोन सिर्फ स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स से लेस है, बल्कि यह वॉटर प्रूफ और लॉन्ग बैटरी लाइफ को भी सपोर्ट करता है।
Blackview BV9300 Phone के फीचर्स
स्मार्ट फोन्स की दुनिया में नई क्रांति लाने वाले इस Blackview BV9300 Phone में 6 इंच की स्क्रीन मिल जाती है, जबकि इसमें 21 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मौजूद है। Blackview BV9300 Phone में 15,080 mAh की बैटरी मिलती है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।
Read Also: लॉन्च होने से पहले जान लीजिए iPhone 15 की कीमत और डिजाइन, लीक हुई अहम जानकारी
कंपनी की मानें तो इस स्मार्ट फोन की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 3.5 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद फोन को लगभघ 1, 828 घंटे यानी 76 दिनों तक स्टैंडबाय पर चलाया जा सकता है। Blackview BV9300 Phone की लॉन्ग बैटरी लाइफ ट्रैवर्स और घर से ज्यादा समय के लिए बाहर रहने वाले लोगों के गेम चेंजर साबित हो सकती है।
इसके अलावा Blackview BV9300 Phone का डिजाइन भी काफी क्लासी और मजबूत है, जिसकी वजह से अगर यह मोबाइल फोन जमीन पर गिर जाता है तो इसमें कोई खास टूट फूट की समस्या नहीं होगी। वहीं इस स्मार्ट फोन में मीडियाटेक के लिए जी99 का प्रोसेसर काम करता है, जबकि यह गेमिंग और वीडियो के लिए बेहतरीन फोन माना जाता है।
Blackview BV9300 Phone में 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और लेंस मिलता है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा भी 32 मेगापिक्सल का है जो सेल्फी लवर्स को काफी ज्यादा पसंद आएगा। वहीं अगर इस स्मार्ट फोन की कीमत की बात करें, तो इसे खरीदने के लिए आपको 15,733 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट Blackview BV9300 Phone की खरीद पर डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है।