IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी लीग कही जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) एक ऐसा मंच है, जहाँ पर हर खिलाड़ी खेलने का सपना देखता है। हर साल आईपीएल कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका देती है जो खिलाड़ी मौका बनाने में कामयाब हो जाते हैं उनकी एंट्री सीधे टीम इंडिया (Team India) में होती है आज हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो IPL के इस सीजन में अपने प्रदर्शन से धमाल मचा रहे हैं।
रिंकू सिंह (Rinku Singh)
आईपीएल के सीजन में केकेआर की टीम भले ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही हो। लेकिन केकेआर के यह युवा बल्लेबाज खूब चर्चा बटोर रहे हैं। जिस तरीके से इस खिलाड़ी ने इस सीजन में प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही रिंकू सिंह को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। बता दे इस खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में 11 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह 151.12 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाते हुए दिखाई दिए हैं।
तिलक वर्मा (Tilak Varma)
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस में खेल रहे तिलक वर्मा आईपीएल में अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियाँ बटोर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी ने आईपीएल के इस सीजन में 9 मैच खेलते हुए 158.38 के स्ट्राइक रेट साथ 274 रन बनाए हैं।
तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande)
युवा खिलाड़ियों को तराश कर हीरा बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रहे तुषार देशपांडे को इसका बड़ा फायदा मिला है। बता दें कि इस खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल के 16 वें सीजन में 11 मुकाबले खेलते हुए 19 विकेट लेने का काम किया है। इतना ही नहीं पर्पल कैप की रेस में तुषार देशपांडे एक बड़े और प्रबल दावेदार भी माने जा रहे हैं।
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)
इलेवन पंजाब की तरफ से अनकैप्ड प्लेयर की लिस्ट में शामिल जितेश शर्मा ने आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही बटोरी है। इस सीजन में एक खिलाड़ी ने 11 मुकाबले खेलते हुए 160.49 की स्ट्राइक रेट के साथ 260 रन बनाएँ इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में 17 फर्स्ट क्लास 632 रन जबकि लिस्ट ए मैचों में 47 मुकाबलों के साथ 1350 रन बनाए हैं। T20 की बात करें तो 87 मैचों में 2047 रन बनाए हैं। जबकि 179 विकेट कीपिंग के जरिए विकेट लिए हैं।
यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal)
राजस्थान की तरफ से खेल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जिस तरीके से और राजस्थान के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं वह वाकई में काबिले तारीफ है बता दे इस खिलाड़ी ने अभी तक 11 मुकाबले खेलते हुए 160.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 477 रन बनाने का काम किया है।
सुयश शर्मा (Suyash Sharma)
केकेआर टीम का हिस्सा रहे सुयश शर्मा ने आईपीएल में बड़े से बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। अभी तक इस खिलाड़ी ने 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें 10 विकेट लेने का काम किया है। इस खिलाड़ी को हम जल्द ही टीम इंडिया की स्कॉर्ड में देख सकते हैं।