IND vs PAK ICC ODI WC 2023: भारत को इस साल एक या दो नहीं बल्कि पूरे 3 बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। जहाँ आईपीएल के तुरंत बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है तो वही एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया भाग लेगी।
वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के हाथों में है और अक्टूबर के महीने में यह बड़ा टूर्नामेंट खेला जाएगा। लेकिन इन सबके बीच इस टूर्नामेंट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है दरअसल क्रिकबज इस बड़े टूर्नामेंट में होने वाले मुकाबलों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
इस तारीख से होगा वनडे वर्ल्ड कप का आगाज
दरअसल क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप (WC 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। जबकि भारत अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 15 अक्टूबर को खेलने के लिए मैदान में उतरेगा। बता दे इस बड़े टूर्नामेंट का आखिरी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी में खेला जाएगा।
इस दिन पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी टीम इंडिया
बात अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की करें तो बता दें कि इस बात की पूरी संभावना है कि दोनों देशों के बीच पहली भिड़ंत 15 अक्टूबर के दिन होगी। लेकिन क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद में अपना ग्रुप मुकाबला नहीं खेलना चाहती।
इस प्रारूप में खेले जाएंगे मुकाबले
2019 के वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी round-robin प्रारूप में ही सभी मुकाबले खेले जाएंगे। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमों के बीच 48 मुकाबले होंगे जिसमें से 8 ये भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका टीमें इस मेगा इवेंट के लिए पहले से क्वालीफाई कर चुकी है और बाकी दो टीमों के बीच फैसला जून के महीने में हो जाएगा।