New WhatsApp Scam: भारत की कुल आबादी में से आधे से ज्यादा लोग स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें व्हाट्स ऐप समेत कई प्रकार के ऐप्स मौजूद हैं। ऐसे में WhatsApp को बातचीत करने और मैसेज पहुँचाने का अहम व सरल साधन माना जाता है, जबकि इस ऐप की मदद से लेन-देन की प्रक्रिया को भी आसानी से पूरा किया जा सकता है।
लेकिन पिछले कुछ दिनों से WhatsApp पर स्पैम और फेक कॉल्स की संख्या में बेशुमार बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से आम आदमी के बैंक से पैसे देखते ही देखते गायब हो जाते हैं और ग्राहक की इसकी भनक तक नहीं लगती है। इसलिए जरूरी है कि आप इस तरह की फेक और स्पैम कॉल्स से सावधान रहे।
WhatsApp Call के जरिए होती है ठगी
इस तरह की फ्रॉड कॉल अक्सर अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से आती है, जिन्हें मुख्य रूप से अफ्रीका और साउथ ईस्ट एशियाई देशों से संचालित किया जाता है। इन स्पैम कॉल्स के नंबर और कंट्री कोड अलग होते हैं, लिहाजा अगर आप इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय नंबर से आ रहे व्हाट्स ऐप कॉल का जवाब देते हैं तो इसकी वजह से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
Read Also: WhatsApp पर इंस्टेंट मिलेगा 10 लाख का लोन, बस इस नंबर पर Hi लिखना होगा
यह एक प्रकार का ऑनलाइन फ्रॉड है, जिसमें भारतीय नागरिकों को बिजनेस स्टार्ट करने या पैसे कमाने का झांस देकर ट्रैप में फंसाने की कोशिश की जाती है। इस तरह के WhatsApp Spam Call के जरिए ग्राहक के बैंक अकाउंट से जुड़ी निजी जानकारी को प्राप्त किया जाता है, जिसके बाद ग्राहक की जानकारी के बिना ही उसके अकाउंट से पैसे उड़ा लिये जाते हैं।
What is happening with WhatsApp? So much spam. So much.
— Gaurav Munjal (@gauravmunjal) May 9, 2023
आपको बता दें कि इस तरह के फ्रॉड WhatsApp Call इंडोनेशिया, वियतनाम, मलेशिया, अफ्रीका और इथियोपिया जैसे देशों से आते हैं, जिनका कंट्री कोड भी मोबाइल स्क्रीन पर दिखता है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मोबाइल पर जो कंट्री कोड दिखाई दे रहा है, फ्रॉड कॉल उसी देश से आ रहा है क्योंकि यह सब एक ऑनलाइन फ्रॉड होता है।
इस तरह के फ्रॉड कॉल से सावधान रहना बेहद जरूरी है, इसलिए अगर आपके पास +62, +254, +84 और +251 कंट्री कोड से व्हाट्स ऐप आता है तो उसे बिल्कुल भी न उठाएँ और तुरंत ब्लॉक कर दें। अगर आप इस तरह की WhatsApp Spam Call का जवाब देते हैं, तो यह आपके बैंक अकाउंट के खाली होने की वजह साबित हो सकता है।