Rishabh Pant: भारतीय टीम को इस साल 2 बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेना हैं। एक तरफ एशिया कप खेला जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ भारत वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा हैं। लेकिन बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है।
जहाँ एक तरफ लगातार खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं तो वहीं टीम इंडिया का यह खिलाड़ी बहुत जल्दी-जल्दी रिकवर हो रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा हैं।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिखाई दे रहे हैं। दरअसल हाल ही में पंत ने अपनी रिकवरी प्रक्रिया से जुड़ा एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से वह वैशाखी को छोड़कर खुद अपने पैरों पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आपने तय कर लिया है कि मेरा आखरी सीजन है… संन्यास को लेकर माही ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
KGF के म्यूजिक पर पंत ने दिखाया जलवा
25 साल के पंत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो को शेयर किया जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक केजीएफ का म्यूजिक बज रहा है और पंत बिना वैशाखी के चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पंत ने इस वीडियो के साथ एक खास कैप्शन भी दिया हैं। उन्होंने लिखा हैं कि “Happy NO MORE CRUTCHES Day!” बता दें कि यह वीडियो नेशनल क्रिकेट एकेडमी का है जहाँ पर खिलाड़ी अपनी चोट से रिकवर हो रहे हैं।
कार एक्सीडेंट का हुए थे शिकार
डर से ऋषभ पंत 30 दिसम्बर की सुबह कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। उस समय वह अपनी मर्सिडीज कार से दिल्ली से रुड़की अपनी माँ को सरप्राइज देने जा रहे थे कि तभी अचानक नींद लगने पर उनकी कार डिवाइडर पर पलट गई और बुरी तरीके से कार में आग लग गई। हालांकि वहाँ से गुजर रहे लोगों ने पंत की जान बचाई और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल के लिए रवाना किया बता दें कि पंत की लिगामेंट सर्जरी भी हुई है।