Nokia C12 Bumper Discount: हमारे देश में स्मार्ट फोन्स की मांग काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से विभिन्न कंपनियाँ अपने प्रोडक्ट्स को यहाँ लॉन्च करती है। ऐसे में अगर आप सस्ता और किफायती मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि ब्रांड का फोन सबसे बेहतरीन होगा तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
दरअसल अमेजॉन पर इन दिनों ग्रेट समर सेल (Amazon Great Summer Sale) चल रही है, जो 8 मई 2023 तक जारी रहेगी। इस सेल में मोबाइल फोन से लेकर विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स पर भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में आप अपने मनपसंद ब्रांड का मोबाइल फोन बहुत ही कम दाम पर खरीद सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे।
Nokia C12 पर भारी भरकम डिस्काउंट
अगर आप अमेजॉन पर चल रही ग्रेट समर सेल (Amazon Great Summer Sale) से नोकिया कंपनी का मोबाइल फोन खरीदते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन डील साबित हो सकती है। Nokia C12 फोन को आप सिर्फ 299 रुपए की कीमत पर अपना बना सकते हैं, जबकि इस स्मार्ट फोन का असल प्राइज 5,999 रुपए है।
अमेजॉन ने नोकिया सी12 को सेल के दौरान 5, 699 रुपए की डिस्काउंट कीमत पर लिस्ट किया है, जिसके साथ कंपनी अलग-अलग प्रकार के ऑफर्स भी दे रही है। इस फोन पर अमेजॉन 5,400 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है, जिसका फायदा उठाकर आप पुराने फोन के बदले नया फोन खरीद सकते हैं।
ऐसे में 5,699 रुपए के फोन की कीमत एक्सचेंज ऑफर के बाद घटकर 299 रुपए हो जाती है, जो इतनी कम है कि आपको स्मार्ट फोन खरीदने के बारे में एक बार भी सोचना नहीं पड़ेगा। हालांकि एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए और उसका मॉडल भी नया हो जरूरी है।
Nokia C12 के फीचर्स
Nokia C12 स्मार्ट फोन में 6.3 इंच की एचडी स्क्रीन मिलती है, जो 60 हर्टज का रिफ्रेश रेट देती है। इतना ही नहीं इस स्मार्ट फोन में 2 GB रैम के साथ 64 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा भी मौजूद है, जबकि फोन की स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 4 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Nokia C12 में 8 मेगापिक्सल का मैन कैमरा मिलता है, जबकि इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके साथ ही इस स्मार्ट फोन में 3, 000 mAh की बैटरी है, जो 5 वॉट के चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि अगर आप इस फोन को 100 प्रतिशत चार्ज करते हैं, तो इसे 24 घंटे तक नॉन स्टॉप इस्तेमाल किया जा सकता है।