New Traffic Rules in India 2023: भारत में गाड़ियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की तादात में भी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए अलग-अलग तरह की तकनीक अपनाती है, जबकि समय-समय पर नए कानून भी बनाए जाते हैं।
इस कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने नया नियम पारित करते हुए दो पहिया वाहनों को मॉडिफाइ करवाने पर पाबंदी लगा दी है, ऐसे में अगर सड़क पर कोई मॉडिफाइड दो पहिया वाहन दिखाई देता है तो चालक के ऊपर 5 हजार रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं अगर चालक इस जुर्माने को भरने में असक्षम है, तो उसे 6 महीने की जेल की सजा हो सकती है।
इसी प्रकार वाहन के मॉडिफाइड साइलेंसर के लिए भी सख्त नियम बनाया गया है, जिसे आमतौर पर गाड़ियों को कूल बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में वाइस पॉलीयूशन फैलाने के जुर्म में वाहन चालक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा, जबकि उसे 6 महीने जेल की सजा भी हो सकती है।
क्या बैंक खाते से लिंक है आपका आधार कार्ड, ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस
हमारे देश में कई दो और चार पहिया वाहनों की नंबर प्लेट बहुत ही फैंसी होती है, जिसके ऊपर अन्य लोगों का ध्यान बहुत ही आसानी से चला जाता है। लेकिन अगर आपकी गाड़ी में फैंसी नंबर प्लेट है, तो ऐसा स्टाइल मारने पर आपको 25 हजार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।