Best Air Cooler: भारत में गर्मी का सीजन में तापमान इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि उससे राहत पाने के लिए लोग एसी और कूलर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह प्रोडक्ट्स गर्मी से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ काफी ज्यादा बिजली की खपत करते हैं, जिससे महीने भर का बैंक बैलेंस बिगड़ जाता है।
ऐसे में आज हम आपको कुछ बजट फ्रेंडली कूलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गर्मी से राहत दिलाते हैं और बिजली की खपत भी कम करते हैं। इसके साथ ही इन कूलर्स को बनाने वाली कंपनियाँ प्रोडक्ट की वारंटी भी देती हैं, लिहाजा आपको क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा।
बजाज पर्सनल कूलर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बजाज कंपनी के Bajaj 36L Personal Cooler का है, जिसमें 36 लीटर की वॉटर कैपेसिटी वाला टैंक मिलता है। यह एक प्लास्टिक कूलर है, जो बिजली की खपत कम करता है और बेहद ठंडी हवा देता है। इतना ही नहीं इस कूलर का वजन भी कम है, लिहाजा इसे आसानी से इधर उधर मूव किया जा सकता है।
सिफ्नी का एयर कूलर
Symphony Air Cooler की क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है, जो ईको फ्रेंडली होने का साथ-साथ बजट में भी फिट बैठता है। इस कूलर में 27 लीटर वॉटर कैपेसिटी वाला टैंक है, जो तेज और ठंडी हवा देता है और कमरे में दूर तक हवा फेंकने में सक्षम है।
कासा वाटर कूलर
कासा कंपनी का Casa Copenhagen, 75 L Air Cooler गर्मी से छुटकारा दिलाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, जो फास्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। यह कूलर बिजली की खपत कम करता है, जबकि इसमें 75 लीटर का वाटर टैंक भी मिलता है।
हिंडवेयर एयर कूलर
हिंडवेयर भारत की एक जानी मानी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मेकिंग कंपनी है, जिसके Hindware Desert Air Cooler की बॉडी एक्रिलोनिट्राइल ब्यूटाडाइन स्टाइरी है। इस कूलर का फैन बहुत ठंडी और तेज हवा देता है, जिसकी वजह से आपको चिलचिलाती गर्मी में भी कंबल ओढ़ने की जरूरत महसूस होने लगेगी।