Business Idea: भारत में स्टार्टअप की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से युवा इस फील्ड में बिजनेस शुरू करने के लिए नए-नए आइडिया तलाश करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप कम निवेश में फायदेमंद बिजनेस करना चाहते हैं, तो स्टेशनरी शॉप (Stationery Shop Business) एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
स्टेशनरी शॉप में स्कूली बच्चों की कॉपी किताब से लेकर डायरी, पेन, पेंसिल, कलर, कवर, रंगीन पेज और ड्राइंग से जुड़ा सारा सामना मिलता है, जबकि इसमें सजा सजावट और प्रोजेक्ट से सम्बंधित सामान की बिक्री भी खूब होती है। ऐसे में आप कम रुपए खर्च करके (Small Business Ideas) हर महीने मोटी कमाई (Earn Money) कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे।
स्टेशनरी शॉप का कारोबार | Stationery Shop Business
Stationery Shop Business यह एक ऐसा कारोबार है, जिसे शहरों के अलावा गाँव व कस्बे में भी आसानी से शुरू किया जा सकता है। आजकल हर गाँव व कस्बे में स्कूल होता है, जहाँ पढ़ाई करने वाले छात्रों को आए दिन किसी न किसी चीज की जरूरत होती है। ऐसे में छात्रों की जरूरत को पूरा करते हुए आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
Read Also: जब कोई दूकानदार 20 हजार का फोन बेचता है तो उसे कितना मुनाफा होता है, जानें इस बिजनेस के फायदे
स्टेशनरी शॉप में कॉपी किताब के अलावा स्कूल ड्रेस, टी-शर्ट और कैप जैसी चीजों की बिक्री काफी ज्यादा होती है, जबकि स्कूल स्टूडेंट्स को आईडी कार्ड के कवर, बटन बैच और चुंबक बैच जैसी चीजों की भी जरूरत पड़ती है। ऐसे में इन छोटी-छोटी चीजों की बिक्री करके आप हर महीने 50 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
स्टेशनरी शॉप का सामान थोक में खरीदा जाता है, जिसकी वजह से आपको हर एक सामान के लिए बेहद कम कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं उसी सामान को सिंगल बेचने पर 10 से 15 रुपए का मुनाफा कमाया जा सकता है। पीवीसी आईडी कार्ड की खरीद 5 रुपए की होती है, जबकि उसे दुकानदार 35 से 50 रुपए के दाम पर बेचता है।
इतना ही नहीं स्टेशनरी शॉप में सामान के खराब होने का भी डर नहीं रहता है, बस आपको इस बात का ख्याल रखना होगी कि दुकान में चूहे न घुस आए। वहीं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सिर्फ 50 से 60 हजार रुपए का निवेश करना पड़ता है, जिसके बाद आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।
स्टेशनरी शॉप (Stationery Shop Business) के व्यापार को बढ़ाने के लिए आपको दुकान ऐसी जगह पर खोलनी होगी, जहाँ स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी या कैंपस नजदीक हो। इस तरह आपकी शॉप छात्राओं की पहुँच में होगी, जिसकी वजह से बिक्री ज्यादा होगी और आपको मुनाफा कमाने का मौका भी मिलेगा।