New Mobile Phone Rule: आप में से बहुत से लोगों को वीडियो गेम खेलना पसंद होगा, जो टाइम पास करने और पैसे कमाने का एक बेहतरीन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। ऐसे में कई लोग वीडियो गेम के प्रति इतने दीवाने हो जाते हैं कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने के दौरान भी उनका खेल चालू रहता है।
इन लोगों को न तो पब्लिक का कोई ध्यान होता है और न ही मोबाइल फोन से आ रही वीडियो गेम की तेज आवाज की सुध होती है, जिसकी वजह से दूसरे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर अब कोई व्यक्ति बिना हेडफोन पहने वीडियो गेम खेलते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है।
शोर से बचने के लिए बनाया गया है नियम
मुंबई में मोबाइल फोन में सफर के दौरान वीडियो गेम या तेज आवाज में गाने सुनने को लेकर सख्त नियम बनाया गया है, जिसके तहत पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मनोरंजन के दौरान यात्रियों का हेडफोन पहनना अनिवार्य है। यह नियम मुंबई की बी.ई.एस.टी यानी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट द्वारा लागू किया गया है।
Read Also: अब WhatsApp चलाना हुआ और भी मजेदार, एक साथ 4 डिवाइस में कर सकते हैं लॉग इन
दरअसल इन दिनों बस में मोबाइल फोन पर वीडियो गेम खेलने वाले और तेज आवाज में गाने सुनने वाले लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से अन्य यात्रियों को तेज आवाज से दिक्कत होती है। ऐसे में इस नियम के तहत अगर किसी यात्री को वीडियो गेम खेलना है या फिर गाने सुनने हैं, तो उसे हेडफोन का इस्तेमाल करना होगा।
इस नियम को नॉइस पॉलीयूशन को कम करने के मकसद से लागू किया गया है, क्योंकि गाड़ियों के शोर की वजह से यात्रियों को पहले ही बहुत ज्यादा पॉलीयूशन का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं तेज आवाज की वजह से बुजुर्ग यात्रियों और बीमार लोगों को भी परेशानी होती है, जिसकी वजह से यात्रा के दौरान हेडफोन का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया गया है।
ऐसे में अगर कोई यात्री इस नियम का उल्लंघन करते हुए तेज आवाज में गाने सुनता है या फिर वीडियो गेम खेलते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे 5 हजार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इतना ही नहीं अगर व्यक्ति जुर्माना भरने में असमर्थ होता है, तो उसे 3 महीने जेल की सजा भी हो सकती है।