Mukesh Ambani News: रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को भारत समेत एशिया के सबसे अमीर शख्स के रूप में जाना जाता है, जिनके महंगे घर और लग्जरी कार कलेक्शन के चर्चे दुनिया भर में होते हैं। लेकिन मुकेश अंबानी जितने अमीर हैं, अपने कर्मचारियों के लिए उतने ही दिलदार भी हैं।
यही वजह है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने हाल ही अपने एक कर्मचारी मनोज मोदी (Manoj Modi) को 22 मंजिला इमारत तोहफे में दी है, जिसकी कीमत 1, 500 करोड़ रुपए बताई जा रही है। दरअसल मनोज मोदी काफी लंबे समय से मुकेश अंबानी के साथ काम कर रहे हैं, लिहाजा उन्हें अपनी ईमानदारी का बेहद आकर्षक गिफ्ट मिलना ही था।
पुरस्कार के रूप में गिफ्ट की 22 मंजिला इमारत
मुकेश अंबानी ने मनोज मोदी को 22 मंजिला इमारत पुरस्कार के रूप में दी है, क्योंकि मनोज की वजह से रिलायंस कंपनी को अरबों डॉलर का व्यापार करने में आसानी होती है। ऐसे में मुकेश अंबानी को अरबों रुपए का फायदा करवाने वाले व्यक्ति पुरस्कार के हकदार हैं, जिसकी वजह से उन्हें 22 मंजिला इमारत गिफ्ट की गई है।
Read Also: मुकेश अंबानी के पड़ोस में रहते हैं से 5 अरबपति, बेशुमार दौलत के हैं मालिक
यह 22 मंजिला बिल्डिंग मुंबई के नेपियन-सी रोड पर स्थित है, जिसे शहर का प्रीमियम इलाका माना जाता है और इस वजह से बिल्डिंग की कीमत 1, 500 करोड़ रुपए है। इस बिल्डिंग का नाम वृंदावन है, जिसके पास में ही JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्नज सिंह जिंदल का घर महेश्वरी हाउस मौजूद है।
यह आलीशान बिल्डिंग 1.7 लाख वर्ग फीट के एरिया में फैली हुई है, जिसमें हर फ्लोर का क्षेत्रफल 8, 000 वर्ग फीट के आसपास है। वृंदावन बिल्डिंग में तमाम सुख सुविधाएँ मौजूद हैं, जिसके मालिक अब रिलायंस जियो में लंबे समय से काम करने वाले कर्मचारी मनोज मोदी हैं और इसे उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि भी माना जा सकता है।