Maruti Suzuki Recall Baleno : मारुति सुजुकी भारत की जानी मानी कार निर्माता कंपनी है, जिसके ऊपर लाखों भारतीय आँख बंद करके भरोसा करते हैं। ऐसे में इस कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए बलेनो आरएस मॉडल में संदिग्ध खराबी का पता चला है, जिसकी वजह से सैकड़ों कार खरीदार कंपनी से अपना पैसा वापस मांग रहे हैं।
दरअसल बलेनो आरएस के ब्रेक फंक्शन में मौजूद वैक्यूम पंप में खराबी आई है, जिसकी वजह से कंपनी ने 7,213 कार यूनिट्स को वापस ले लिया है। इतना ही नहीं मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों से वादा किया है कि कंपनी खराब पार्ट को फ्री में चेंज करेंगी, जिसकी वजह से ग्राहक से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा।
मारुति सुजुकी ने अपनी तरफ से जारी किए गए बयान में कहा कि कार के वैक्यूम पंप में कुछ खराबी है, जो ब्रेक फंक्शन में मदद करता है। इस वजह से वाहन चालक को ब्रेक पेडल करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। इस बयान से साफ जाहिर होता है कि कंपनी अपनी गलती मान रही है और उसे जल्द से जल्द सुधारने की कोशिश कर रही है।
Read Also: मारुति लेकर आई है इलेक्ट्रिक जिप्सी, THAR वाले भी लुक पर हो जाएंगे फिदा
ऐसा नहीं है कि मारुति सुजुकी की कार में पहली बार इस तरह की दिक्कत आई है, बल्कि इससे पहले कंपनी ने एर्टिगा और एक्सएल6 मॉडल की कार के लिए भी सर्विस कैंपेन चलाया था।
इस कैंपेन के तहत 24 जून 2022 से 7 जुलाई 2022 तक तैयार की गई एर्टिगा और एक्सएल6 की 676 कारों की फ्री में सर्विस की गई थी, जिसमें ग्राहकों ने गाड़ी को मोड़ते वक्त आवाज आने की शिकायत की थी।
वहीं बलेनो मारुति सुजुकी की बेस्ट मॉडल में से एक मानी जाती है, जिसकी भारत में 6.61 लाख से 9.88 लाख रुपए तक एक्स शोरूम कीमत है। ऐसे में इस कार में खराबी आना ग्राहकों के साथ-साथ कंपनी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है, जिसके लिए मारुति सुजुकी ने डीलर वर्कशॉप में पार्ट्स की फ्री रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया है।