Jio vs Airtel Rs 719 Plan: भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलांयस जियो अपने ग्राहकों के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान लॉन्च करती रहती है, ताकि हर वर्ग का व्यक्ति कॉलिंग और इंटरनेट का फायदा उठा सके। ऐसे में मार्केट में जियो को टक्कर देने के लिए एटरटेल भी नए रिचार्ज प्लान लॉन्च करते हैं, लेकिन इन रिचार्ज प्लांस में मिलने वाले बेनिफिट्स बिल्कुल अलग होते हैं।
अगर आप रिलायंस जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान की तुलना करेंगे, तो आपको इनके ऑफर्स और बेनिफिट्स में जमीन आसमान का फर्क देखने को मिलेगा। यही वजह है कि आज हम जियो और एयरटेल के 719 रुपए वाले रिचार्ज प्लान की तुलना कर रहे हैं, ताकि आपको सही प्लान का चुनाव करने में आसानी हो सके।
719 वाला Airtel का रिचार्ज प्लान
अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं और 719 रुपए वाला रिचार्ज प्लान लेते हैं, तो इसमें आपको रोजाना 1.5 GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। यह रिचार्ज प्लान 84 दिनों तक वैलिड रहता है, जिसमें रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इस रिचार्ज प्लान में फ्री Airtel Xstream Mobile Pack का लाभ मिलता है, जबकि फास्ट टैग पर 100 रुपए का कैशबैक भी मिलता है।
JIO का 719 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
वहीं अगर आप रिलांयस जियो के 719 रुपए वाला रिचार्ज प्लान लेते हैं, तो आप रोजाना 2 GB हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं। यह प्लान 84 दिनों तक वैध रहता है, जिसमें रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा आप जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स की फ्री सर्विस का लाभ भी उठा सकते हैं।