TVS iQube Electric ST Electric Scooter: भारत की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनियों की लिस्ट में TVS का नाम भी शामिल है, जो जल्द ही बाज़ार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाज़ार में लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को iQube Electric ST नाम दिया गया है, जिसमें एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मई 2023 में बाज़ार में उतारने जाने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसकी कीमत 1,25,000 रुपए रखी गई है। TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.56 kwh की क्षमता वाली दमदार बैटरी दी गई है, जो स्कूटर को पावर फुल गति प्रदान करने का काम करती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के साथ 4,400 वॉट की बीएलडीसी मोटर को जोड़ने का विकल्प मौजूद है, जिससे स्कूटर की गति को बढ़ाया जा सकता है। iQube Electric की बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है, जो 145 किलोमीटर की दूरी को आसानी से तय कर सकती है।
Read Also: सिर्फ 20 हजार रुपए खर्च करके युवक ने बनाई इलेक्ट्रिक बाइक, 30 किलोमीटर की देती है रेंज
वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक काफी शानदार है, जो बाज़ार में मौजूद दूसरे ई वाहनों को कड़ी टक्कर देता है।