Maruti Gypsy EV: हमारे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, क्योंकि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह आम आदमी के बजट पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ती महंगाई में यातायात का एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है, जिसमें अब इलेक्ट्रिक जीप का नाम भी शामिल हो गया है।
मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक वाहनों में नया प्रयोग करते हुए Gypsy EV को बाज़ार में लॉन्च किया है, जो पुराने जमाने में चलने वाली एसयूवी महाराजा का मॉडल वर्जन है। इस इलेक्ट्रिक जीप को इंडियन आर्मी, आईआईटी दिल्ली और टैडपोल ईवी ने एक साथ मिलकर तैयार किया है, जो कार लवर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
इस इलेक्ट्रिक जीप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसके पुराने डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है। हालांकि जिप्सी के पुराने इंजन को बदल कर उसकी जगह पर इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है, जिसमें तीन ड्राइविंग मोड्स मिलने की संभावना जताई जा रही हैं।
Read Also: सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर चलती है ई-स्कूटर, कीमत सिर्फ 70 हजार रुपए, डेली यूज के लिए बेस्ट
इस इलेक्ट्रिक जिप्सी का रंग सफेद और हरा होगा, जो सामान्य रोड के अलावा पहाड़ों पर भी दमदार पर्फोमेंस के लिए जानी जाती है। हालांकि कुछ साल पहले कम बिक्री होने की वजह से इस जिप्सी को बंद कर दिया गया था, बल्कि वर्तमान में इस जिप्सी का इस्तेमाल सिर्फ सेना के जवानों द्वारा किया जाता है। लेकिन अगर यह जिप्सी एक बार फिर मार्केट में आती है, तो इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में तहलका मच जाएगा।