5 Easy tips for reduce electricity bill: भारत में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए AC का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है, जो ठंडक दिलाने के साथ बिजली का बिल भी बढ़ा देता है। ऐसे में मीडिल क्लास परिवारों में नाप तोल कर AC चलाया जाता है, ताकि बढ़े हुए बिल की वजह से महीने भर का बजट खराब न हो।
लेकिन अगर आप चाहे तो बेहद छोटे और मामूली से देसी जुगाड़ करके दिन भर AC की ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं, जबकि ऐसा करने से बिजली के बिल का बिल भी ज्यादा नहीं आएगा। तो आइए जानते हैं बिजली का बिल कम करने आसान और शानदार उपाय।
AC के टेम्परेचर को करें कंट्रोल
अगर आप एयर कंडीशनर की ठंडी हवा का आनंद लंबे समय तक उठाना चाहते हैं, तो उसके टेम्परेचर का खास ख्याल रखें। अगर आप एसी को 24 से 25 डिग्री सेल्सियस में चलाते हैं, तो एसी कम बिजली की खपत करता है और इसकी वजह से बिल कम आता है।
Read Also: बिजली की बचत करता है Inverter AC, जानें कैसे करता है काम
AC का साफ सफाई का रखें ख्याल
एयर कंडीशनर को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए, क्योंकि लगातार इस्तेमाल होने की वजह से एसी के फिल्टर में गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में एसी को ठंडी हवा फेंकने के लिए ज्यादा बिजली की खपत करनी पड़ती है, वहीं अगर आप एसी को साफ रखते तो एसी कम बिजली की खपत में अच्छी ठंडक प्रदान करेगा।
AC चलाते वक्त बंद रखें कमरा
AC को कमरा ठंडा करने में एक नियमित समय लगता है, ऐसे में अगर आप कमरे के खिड़की और दरवाजे बंद कर देते हैं तो एसी कमरे को जल्दी ठंडा करेगा। इसकी वजह से बिजली की कम खपत होगी और आप ठंडी हवा का आनंद उठा पाएंगे।
स्टार रेटेड AC का करें इस्तेमाल
अगर आप नया AC खरीद रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि एयर कंडीशनर पर एनर्जी स्टार रेटिंग मौजूद हो। इस तरह के एसी बिजली की कम खपत करने के लिए जाने जाते हैं, जिसकी वजह से दिन भर AC चलाने पर भी बिल कम आता है।
ज्यादा दूरी पर मौजूद न हो AC
AC को कमरे में फिट करवाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसकी लोकेशन आपके बेड से ज्यादा दूर न हो, क्योंकि ज्यादा दूरी पर बेड होने की स्थिति में एसी की हवा को वहाँ तक पहुँचने में समय लगता है। वहीं अगर बेड AC के नजदीक होगा, तो आपको कम समय में ठंडक महसू होने लगेगी।