Nita Mukesh Ambani Love Life: भारतीय बिजनेस मैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी और आईपीएल क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) अपने महंगे शौक के लिए मशहूर हैं, जो घर के साथ-साथ बिजनेस को भी बखूबी संभालना जानती हैं। इतना ही नहीं नीता अंबानी ने हर मोड़ पर अपने पति मुकेश अंबानी का साथ दिया है, जिसकी वजह से उन्होंने इतनी तरक्की कर ली है।
ऐसा नहीं है कि मुकेश अंबानी हमेशा से इतने अमीर थे या फिर नीता अंबानी महंगे शौक रखती थी, बल्कि नीता एक बहुत ही सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती थी। नीता अंबानी शादी से पहले एक स्कूल में टीचर थी, जहाँ उन्हें हर महीने 800 रुपए की सैलरी मिलती थी।
कभी 800 रुपए में नौकरी करती थी नीता अंबानी
गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाली नीता दलाल ने नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बेचकर्स की डिग्री हासिल की थी, जबकि उन्होंने भरतनाट्यम में भी दीक्षा ली थी। ऐसे में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर भरतनाट्यम प्रस्तुत कर रही नीता दलाल को धीरूभाई अंबानी ने अपनी बहू के रूप में पसंद कर लिया था।
Read Also: श्रीनाथ जी के परम भक्त हैं मुकेश अंबानी, हर बड़े काम से पहले लेते हैं आशीर्वाद
इसके बाद धीरूभाई अंबानी अपने बेटे मुकेश और परिवार के साथ नीता दलाल के घर पहुँचे, ताकि दोनों का रिश्ता तय किया जा सके। लेकिन रिश्ता पक्का होने से पहले नीता दलाल ने मुकेश अंबानी के सामने यह शर्त रख दी कि वह शादी के बाद भी स्कूल में बतौर टीचर जॉब करती रहेंगी।
ऐसे में मुकेश अंबानी ने नीता की बात मान ली, जिसके बाद साल 1985 में दोनों की शादी हो गई थी। हालांकि शादी के एक साल बाद तक नीता अंबानी स्कूल में टीचर की जॉब करती थी, जहाँ उन्हें 800 रुपए प्रति महीना सैलरी मिलती थी। नीता अंबानी अपनी कमाई मुकेश अंबानी को देती थी, जिससे वह डिनर का बिल चुकाते थे।
7 साल तक माँ नहीं बन पाई थी नीता अंबानी
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी शादी के बाद खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे थे, लेकिन इस कपल को 7 साल तक माता-पिता बनने का सुख प्राप्त नहीं हो पाया था। दरअसल नीता अंबानी कंसीव नहीं कर पाती थी, जिसके बाद उन्होंने आईवीएफ के जरिए आकाश और ईशा दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।
इसके बाद बच्चों की परवरिश पर लंबा वक्त खर्च करने के बाद नीता अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को ज्वाइन किया था, जो उस समय एक टाउनशिप विकसित कर रही थी। वहीं साल 2003 में नीता अंबानी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की नींव रखी थी, जिसकी वजह से उन्होंने एक बिजनेस वुमन के रूप में अपनी पहचान बना ली।
रिलायंस इंडस्ट्रीज को खड़ा करने में नीता अंबानी की अहम भूमिका थी, जिन्होंने साल 2010 में रिलायंस फाउंडेशन एजुकेशन और स्पोर्ट्स सेक्टर में निवेश किया था। इतना ही नहीं हाल ही में नीता अंबानी ने आर्ट एंड कल्चर को बढ़ावा देने के लिए नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर की शुरुआत की है।