Maruti Super Carry: भारत में मारुति सुजुकी को एक विश्वसनीय कंपनी माना जाता है, जो किफायती दाम पर बेहतरीन माइलेज देने वाले वाहन बनाने के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे में मारुति सुजुकी ने हाल ही में Super Carry (LMV) वाहन को लॉन्च किया है, जो कर्मिशियल इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन वाहन है।
इस मिनी ट्रक में 1.2 लीटर का एडवांस K-Series का ड्यूल जेट और ड्यूल VVT इंजन मिलता है, जबकि इसमें 4 सिलेंडर लगे हुए हैं। ऐसे में इस मिनी ट्रक को शहरों के अलावा पहाड़ और उबड़ खबड़ रास्तों में भी आसानी से चलाया जा सकता है, जिसमें 59.4 किलोवॉट की मोटर लगी हुई है।
Maruti Super Carry
इस ट्रक में रफ्तार को कंट्रोल करने के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं, जबकि वाहन को सुरक्षा देने के लिए फ्रंट डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मौजूद है। इस मिनी ट्रक में रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।
Read Also: बुलेट को सीधे टक्कर देती है बजाज की ये नई बाइक, 350cc पावरफुल इंजन के साथ कई एडवांस फीचर्स
इसके अलावा ड्राइवर को आराम देने के लिए फ्लैट सीट का विकल्प भी दिया गया है, जबकि ट्रक में सामान लोड करने के लिए पीछे काफी ज्यादा स्पेस मौजूद है। इस मिनी ट्रक की कीमत 4.14 लाख रुपए रखी गई है, जो मुश्किल से मुश्किल जगहों पर सामान की लोडिंग और अनलोडिंग करने में मददगार है।