Bajaj Triumph 350: इस बात में कोई दोराहे नहीं है कि भारत की सड़कों पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिलता है, जिससे बचने के लिए ज्यातादर लोग स्कूटर या बाइक से सफर करना पसंद करते हैं। यही वजह है कि भारतीय बाज़ार में बाइक निर्माता कंपनियाँ अपना बिजनेस फैला रही हैं, जिसके तहत नए-नए मॉडल्स को लॉन्च किया जा रहा है।
ऐसे में देश की आन, बान और शान कहलाने वाली बजाज कंपनी बहुत ही जल्द नया मॉडल बाज़ार में लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Triumph Bajaj 350 रखा गया है। इस बाइक में एडवांस फीचर्स के साथ सेफ्टी टूल्स का भी खास ख्याल रखा गया है, जबकि यह लुक् के मामले में बुलेट को कड़ी टक्कर देती है।
बजाज की Triumph 350 बाइक बुलेट को देगी टक्कर
बजाज की Triumph 350 को फिलहाल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत 2.25 लाख रुपए के आसपास होगी। इस बाइक का लुक काफी हद तक बुलेट से मिलता जुलता है, जिसकी वजह से यह बाइक मार्केट में आते ही बुलेट को कड़ी टक्कर दे सकती है।
Read Also: देखने में साइकिल की तरह लगती है ये ई-बाइक, फुल चार्ज पर चलती है 350 किलोमीटर
Triumph Bajaj 350 को ऑफ रोडिंग के मकसद से तैयार किया गया है, लिहाजा इसमें बाइक चालक की सुरक्षा के लिए फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इतना ही नहीं बाइक में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मौजूद हैं, जबकि इसमें टीएफटी इंस्ट्मेंट कल्स्टर, ग्लॉसी पेंट, यूएसडी फोर्क्स, सिंगल पीस सीट और ऑल एलईडी लाइट्स की सुविधा भी मिलती है।
बताया जा रहा है कि बजाज कंपनी इस शानदार बाइक को दिसम्बर 2023 तक लॉन्च कर सकती है, जिसे खरीदने के लिए ग्राहक प्री-बुकिंग करवा सकते हैं। हालांकि कंपनी की तरफ से Triumph Bajaj 350 की कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है, जिसकी वजह आम लोगों के बीच बाइक को लेकर सस्पेंस बरकरार है।