भारत में क्रिकेट फैंस की कोई कमी नहीं है, जबकि यहाँ हर गली, नुक्कड़ और मोहल्ले में क्रिकेट खेलने वाले बच्चे अलग से दिखाई देते हैं। ऐसे में बच्चों से लेकर बड़ों में क्रिकेट की रूचि को देखते हुए सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं, जिसमें छोटे बच्चे तो कभी बुजुर्ग क्रिकेट खेलते हुए नजर आते है।
लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्कूली बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह धुंआदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है। इस बच्ची को शानदार बेटिंग करते हुए देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उसे महिला AB de Villiers कहना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि AB de Villiers साउथ अफ्रीका के एक मशहूर खिलाड़ी हैं, जो फील्ड में शानदार शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में वायरल वीडियो में नजर आ रही छोटी-सी बच्ची बल्ले को बेहतरीन ढंग से घुमाते हुए फील्ड के चारों तरफ शॉट्स लगा रही है, जबकि उसका अंदाज किसी क्रिकेटर से कम नहीं लगता।
Read Also: किसी राजमहल से कम नहीं है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का घर, देखिये घर के अंदर की शानदार तस्वीरें
Kal hi toh auction hua.. aur aaj match bhi shuru? Kya baat hai. Really enjoyed your batting. 🏏👧🏼#CricketTwitter #WPL @wplt20
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 14, 2023
(Via Whatsapp) pic.twitter.com/pxWcj1I6t6
सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया वीडियो
इस स्कूली लड़की के वीडियो को खुद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कल ही तो ऑक्शन हुआ और आज मैच शुरू हो गया। क्या बात है, शानदार बल्लेबाजी। इस वीडियो को अब तक 83 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं, जबकि सोशल मीडिया यूजर्स लड़की की बेटिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह लड़की कौन है और इसका क्या नाम है, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो राजस्थान के किसी गाँव शूट किया गया है, जहाँ लड़की अपनी कुछ साथियों के साथ नंगे पैर मिट्टी में क्रिकेट खेल रही है जिससे इस बच्चे के क्रिकेट लव का अंदाजा लगाया जा सकता है।