Bajaj CT 125X: आज के आधुनिक दौर में दो पहिया वाहनों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है, जिन्हें मैनटेन करना आसान होता है और घंटों जाम में फंसे रहने की परेशानी भी नहीं झेलनी पड़ती है। ऐसे में अगर आप भी बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, बजाज की नई Bajaj CT 125X एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
बजाज कंपनी ने इस बाइक को सिर्फ 75, 277 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है, जो बहुत ही जबरदस्त माइलेज देती है। इसके साथ ही Bajaj CT 125X बाइक के फीचर्स भी काफी शानदार हैं, जबकि इसका स्टाइलिश लुक युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आएगा।
बजाज सीटी 125X के शानदार फीचर्स (Bajaj CT 125X Features)
इस बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ सर्कुलर हैलोजन हेडलैंप दिया गया है, जबकि बाइक में स्पोर्ट्स फोर्क कवर गैटर, टैंक पैड, सिंगल पीस सीट और क्रैश गार्ड की सुविधा मौजूद है। बजाज कंपनी ने CT 125X बाइक को तीन कलर्स में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लैक, ग्रीन और रेड ऑप्शन मिलता है।
Read Also: जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च होगा LML Star Electric Scooter, 120 किलोमीटर की रेंज
इस बाइक में 124.4 सीसी का इंजन मौजूद है, जो 10.7 bhp और 11 Nm का पीक टॉर्क विकसित कर सकता है। इसके साथ ही बजाज सीटी 125X में सिंगल सिलेंडर और एयर कूल्ड की सुविधा मिलती है, जबकि इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। इस बाइक में 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स हैं, जिसमें अलॉय व्हील शामिल है।