Upcoming Smartphones 2023: भारत समेत दुनिया भर में ज्यादातर लोग नए साल की तैयारियों में बिजी हैं, जिसके लिए कोई पार्टी प्लान कर रहा है तो वहीं कोई फैमिली और दोस्तों के साथ ट्रिप पर जा रहा है। इसी बीच नए साल के मौके पर मोबाइल कंपनियों ने नए मॉडल के स्मार्ट फोन्स को बाज़ार में लॉन्च करने का फैसला किया है।
ऐसे में अगर आप भी बजट फ्रेंडली शानदार फोन खरीदना चाहते हैं, तो साल 2023 की शुरुआत में आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। साल 2023 में सैमसंग, आइफोन समेत वनप्लस कंपनियाँ नए मॉडल के स्मार्ट फोन्स लॉन्च करेंगी, जिनके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। Upcoming Smartphones 2023
सैमसंग गैलेक्सी एस23 (Samsung Galaxy S23)
सैमसंग के मोबाइल फोन भारत में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं, ऐसे में यह कंपनी साल 2023 में सैमसंग गैलेक्सी एस23 स्मार्ट फोन लॉन्च करेगी। इस फोन को 1 फरवरी 2023 को बाज़ार में उतारा जाएगा, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी एस 23, गैलेक्सी एस23 प्लस और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा का नाम शामिल है।
Read Also: कम बजट में खरीदें ये 5G स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 7,499 रुपए से शुरू
सैमसंग की तरफ से लॉन्च किए जा रहे इन 3 मॉडल्स के स्मार्ट फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जो फोटोग्राफी के लिए काफी बेहतरीन माना जाता है। इसके लिए इन स्मार्ट फोन्स में 8 GB रैम के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा होगी, जबकि फोन में 5, 000 mAh की दमदार बैटरी भी मिलेगी।
गूगल पिक्सल 8 सीरीज (Google Pixel 8 Series)
साल 2023 की शुरुआत में गूगल अपना पिक्सल 8 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें HDR तकनीक के साथ बेहतरीन क्वालिटी का कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन को खासतौर से फोटो और वीडियो शूट करने के मकसद से तैयार किया है, जो सोशल मीडिया यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
एप्पल आइफोन 15 (Apple iPhone 15)
नए साल के साथ एप्पल कंपनी आइफोन 15 को बाज़ार में लॉन्च कर सकती है, जिसका लुक और फीचर्स आइफोन 14 के मुकाबले काफी एडवांस होंगे। आइफोन 15 को लेकर आम लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, जिसकी लॉन्च डेट का अब तक खुलासा नहीं किया गया है।
वनप्लस 11 (OnePlus 11)
भारत में साल 2023 की शुरुआत में वनप्लस 11 को भी लॉन्च किया जाएगा, जो 7 फरवरी से खरीददारी के लिए बाज़ार में उपलब्ध होगा। इस स्मार्ट फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन के साथ अलर्ट स्लाइडर की सुविधा मौजूद होगी, जो वनप्लस के स्मार्ट फोन के साथ एक नया प्रयोग है।