सर्दी के मौसम में नहाने का पानी तैयार करने के लिए गीजर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी मांग बाज़ार में काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में आम नागरिक बजट फ्रेंडली गीजर (budget friendly geyser) की तलाश करते हैं, जिसे खरीदने में कम पैसे खर्च करने पड़े और उसका इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल भी कम आए।
इसलिए आज हम आपको भारत में इस्तेमाल होने वाले 5 सबसे सस्ते और बजट फ्रेंडली वाटर गीजर (Best Water Heater Geyser) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आता है। तो आइए जानते हैं 5 किफायती और सस्ते गीजर (Best and Cheapest Water Heater Geyser) के बारे में।
V-Guard Divino Geyser
अगर आपका परिवार बड़ा है, तो V-Guard Divino Geyser खरीद सकते हैं, जिसमें वाटर कैपेसिटी 15 लीटर होती है। इस गीजर की असल कीमत 8, 500 रुपए है, लेकिन अमेजॉन पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर की वजह से आप इस गीजर को 6, 399 रुपए में खरीद सकते हैं। इस गीजर में एक बार पानी गर्म करने पर परिवार के 4 से 5 सदस्य आराम से नहा सकते हैं, जिससे बिजली के बिल का खर्च भी बच जाता है।
Read Also: ये है बजट फ्रेंडली रूम हीटर की लिस्ट, ठंडी में नहीं बढ़ेगा बिजली का बिल, होगी पैसों की बचत
Crompton Arno Neo Water Heater
गीजर में सेफ्टी की खास ख्याल रखना पड़ता है, ताकि उसमें ब्लास्ट का खतरा न रहे। ऐसे में क्रॉम्पटन अर्नो नियो वाटर हीटर अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, जिसमें 3 लेवल एडवांस सेफ्टी मिलती है। वैसे तो इस गीजर की कीमत 10, 400 रुपए है, लेकिन अमेजॉन पर चल रही सेल में आप इस गीजर 5, 999 रुपए में खरीद सकते हैं।
AO Smith Instant Geyser
आज के दौर में लोगों के पास बिल्कुल भी टाइम नहाँ होता है, जिसकी वजह से इंसटेंट गीजर की मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में AO Smith Instant Geyser एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, जिसे आप सिर्फ 3, 149 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं जबकि इस गीजर का असल प्राइज 4, 790 रुपए है।
Bajaj Splendora 3 Litre Water Heater
बजाज स्प्लेंडोरा एक इंस्टेंट वाटर हीटर है, जिसकी कैपेसिटी 3 लीटर है। इस गीजर को आप सिर्फ 2, 599 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं, जिसमें एक समय पर 3 लीटर पानी गर्म होता है। हालांकि यह एक इंस्टेंट गीजर है, इसलिए इसमें पानी गर्म होने में ज्यादा समय नहीं लगता है और बिजली का बिल भी अधिक नहीं आता है।
ACTIVA Instant Water Geyser
इस लिस्ट में आखिरी गीजर एक्टिवा इंस्टेंट है, जिसकी वाटर कैपेसिटी 3 लीटर है। इस गीजर की कीमत 1,899 रुपए है, जो बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ बिजली की खपत कम से कम करता है।
Read Also: इस सर्दी घर पर लगवाए Wall Heater AC, अमेजॉन पर हो रही है धड़ाधड़ बिक्री