आज के आधुनिक दौर में हर छोटे से छोटा काम स्मार्ट फोन की मदद से पूरा कर लिया जाता है, जिसमें रिचार्ज से लेकर सिलेंडर बुकिंग जैसे काम शामिल हैं। ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग करते हैं, तो आप इस सुविधा का लाभ उठाते हुए पैसों की बचत भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन गैस बुकिंग करने से ग्राहकों को कई तरह के फायदे मिलते हैं, जिसकी वजह से ग्राहक को न तो लंबी लाइन में लगना पड़ता है और न ही इंतजार करना पड़ता है। इतना ही नहीं एलपीजी सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना पड़ता है, जिसकी वजह से ग्राहकों को काफी सुविधा होती है।
ऑनलाइन सिलेंडर बुकिंग के फायदे (Online Cylinder Booking Benefits)
ऐसे में अगर आप एलपीजी सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं, तो आप PhonePe, Amazon और PayTm जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन ऐप्स का इस्तेमाल करके सिलेंडर बुकिंग करते हैं, तो आपको 10 से 15 प्रतिशत तक का कैशबैक मिल जाएगा। इसके अलावा सिलेंडर बुकिंग पर शॉपिंग कूपन और ऑफर भी मिलते हैं, जिससे ग्राहक को अतिरिक्त बचत करने में मदद मिलती है।
Read Also: गीले कपड़े की की मदद से पता चलेगा सिलेंडर में कितनी बची है गैस, आजमाएं आसान प्रोसेस
इसके अलावा आप सिलेंडर बुक करने के लिए भारत पेट्रोलियम ऑयल एंड गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, जिसमें क्यूक बुक एंड पर का ऑप्शन मौजूद होता है। इस विकल्प पर क्लिक करके LPG ID और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर कैप्च कॉपी करना होता है, जिसके बाद पेमेंट करके गैस सिलेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।