भारत में स्मार्टफोन लवर्स की कोई कमी नहीं है, जिसकी वजह से विभिन्न कंपनियाँ नए-नए मॉडल के फोन लॉन्च करती रहती हैं। ऐसे में जल्द ही बाज़ार में OnePlus 11 लॉन्च होने वाला है, जिसके फीचर्स और लुक को लेकर आम लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
इस बीच OnePlus 11 का क्रेज देखते हुए उसकी कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर लीक हो गई है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है। इसके अलावा वनप्लस 11 Android 13 पर काम करेगा, जिसका लुक और डिजाइन काफी स्टाइलिश है।
Smart features of OnePlus 11
जानकारों की मानें तो इस स्मार्ट फोन में 6.4 इंच की QHD डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz होगा। इसके अलावा वनप्लस 11 में 16 GB की रैम और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जबकि फोन के टॉप पर पंच होल कैमरा सेटअप दिया गया है।
Read Also: साल 2023 की शुरुआत में लॉन्च होंगे ये धांसू 5G स्मार्टफोन्स, दमदार बैटरी और बेहतरीन कैमरा
वनप्लस 11 में 5, 000 mAh की दमदार बैटरी मिल रही है, जो फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस स्मार्ट फोन में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 32 मेगापिक्सल का लेंस मिल रहा है। वहीं सेल्फी लवर्स के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Read Also: JIO और Airtel के ग्राहकों के लिए बड़ा झटका, नए साल के मौके पर बढ़ेंगे रिचार्ज प्लान्स के दाम