Upcoming Smartphone Launch In 2023: साल 2022 की शुरुआत से लेकर अंत तक विभिन्न ब्रांड्स ने बाज़ार में नए मॉडल के मोबाइल फोन लॉन्च किए हैं, जो अपने एडवांस फीचर्स और लुक की वजह से सुर्खियों में छाए थे। ऐसे में अब साल 2023 की शुरुआत में कुछ कंपनियों ने नए मॉडल के स्मार्ट फोन लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसमें Redmi और OnePlus का नाम भी शामिल है।
भारत में इन ब्रांड्स के स्मार्ट फोन्स काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं, जो एडवांस फीचर्स से लेस होने के साथ-साथ बजट फ्रेंडली भी होते हैं। ऐसे में साल 2023 की शुरुआत में Redmi Note 12 Series, OnePlus 11 और iQOO 11 जैसे 5जी फोन बाज़ार में एंट्री कर सकते हैं।
Redmi Note 12 Series
इस स्मार्ट फोन सीरीज को 5 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें तीन मॉडल्स शामिल होंगे। Redmi ने Note 12 Series में Note 12, Note 12 Pro और Note 12 Pro Plus को शामिल किया है, जो बजट फ्रेंडली फोन होंगे। इन तीनों स्मार्ट फोन्स में 6.67 इंच की FHD + OLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें 120 Hz की पिक्चर क्वालिटी होगी।
Read Also: ये हैं साल 2022 में लॉन्च हुए सबसे Best 5G Smartphones, कीमत 15 हजार रुपए से भी कम
इसके अलावा Redmi Note 12 Series में 5, 000 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगी। इतना ही नहीं इस सीरीज के Pro और Pro Plus मोबाइल फोन में 200 मेगापिक्सल का बैक कैमरा भी मिलेगा, जबकि सेल्फी लवर्स के लिए 64 मेगापिक्सल का बेहतरीन फ्रंट कैमरा होगा।
OnePlus 11 5G
साल 2023 की शुरुआत में भारतीय बाज़ार में वनप्लस 11 की एंट्री होगी, जोकि एक 5जी स्मार्ट फोन है। कंपनी की मानें तो इस फोन को 7 फरवरी 2023 को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी। इसके अलावा वनप्लस 11 में 5, 000 mAh की दमदार बैटरी है, जो 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जबकि इस फोन में 50 मेगापिक्सल का बैक और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।
iQOO 11 5G
iQOO 11 5G फोन को 10 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद है और यह 144 Hz रिफ्रेश रेट देती है। इस स्मार्ट फोन में 5, 000 mAh की दमदार बैटरी है, जो 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा iQOO 11 में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मौजूद है, जबकि फोन में 5जी नेटवर्क की कनेक्टिविटी होगी।