Homeबिज़नेसनए साल के मौके पर शुरू करें यह शानदार बिजनेस, 5 हजार...

नए साल के मौके पर शुरू करें यह शानदार बिजनेस, 5 हजार रुपए के निवेश पर होगी तगड़ी कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Idea: अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो नए साल की शुरुआत अपने बिजनेस से करना चाहते हैं तो यकीनन आप भी कम लागत में मुनाफे वाले बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे होंगे। ऐसे में आप कुल्हड़ बनाने का कारोबार (Kulhad Making Business) शुरू कर सकते हैं, जिसमें निवेश के नाम पर सिर्फ 5 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

दरअसल भारत में कुल्हड़ वाली चाय से लेकर लस्सी तक सब कुछ काफी ज्यादा फेमस है, क्योंकि मिट्टी से बनी कुल्हड़ में पेय पदार्थों का स्वाद कई गुना तक बढ़ जाता है। इसके लिए कुल्हड़ के बर्तन इस्तेमाल करने से कुम्हार को रोजगार प्राप्त हो जाता है, जबकि इससे पर्यावर को भी नुकसान नहीं पहुँचता है।

कुल्हड़ बनाने का व्यवसाय शुरू करें (Kulhad Making Business Idea)

कुल्हड़ का कारोबार शुरू करने का आइडिया (Kulhad Making Business Idea) हर किसी के दिमाग में नहीं आता है, क्योंकि कई लोगों को यह काम काफी मुश्किल भरा रहता है। लेकिन हम आपको बता दें कि आधुनिक मशीन की मदद से मिट्टी की कुल्हड़ बनाना बहुत ही आसान हो गया है, जिसकी बाज़ार में तेजी से मांग बढ़ती जा रही है।

Read Also: पेट्रोल पंप का बिजनेस शुरू करके रोजाना कमाए लाखों रुपए, जानें कैसे करते हैं आवेदन

दरअसल दुकान और स्टॉल पर कागज या प्लास्टिक से बने कप में चाय, जूस या लस्सी जैसे पेय पदार्थों को सर्व किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के साथ-साथ गंदगी भी फैलाते हैं। ऐसे में सरकार ने प्लास्टिक से बने कप पर बैन लगा दिया है, जिसकी वजह से दुकानदार कुल्हड़ का इस्तेमाल कर रहे हैं।

खासतौर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास मौजूद दुकानों में कुल्हड़ का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है, क्योंकि इन जगहों पर लोगों की संख्या काफी ज्यादा होती है और वह चाय पीना पसंद करते हैं। ऐसे में आप घर बैठे कुल्हड़ बनाने का काम शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए आपको अलग से किराए पर जगह लेने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार करेगी मदद

कुल्हड़ के कारोबार को बढ़ाने के लिए भारत सरकार आम आदमी की मदद कर रही है, जिसके तहत बिजली से चलने वाले चाक (कुल्हड़ बनाने वाली मशीन) मुहैया करवाई जाती है। इस मुहिम के तहत साल 2020 से 2021 के बीच केंद्र सरकार की तरफ से पूरे देश में 25 हजार इलेक्ट्रिक चाक बांटे गए थे, जिसमें मिट्टी की कुल्हड़ तैयार करना काफी आसान होता है।

इतना ही नहीं भारत सरकार इलेक्ट्रिक चाक पर बनने वाली कुल्हड़ को खरीद भी लेती है, जिसकी वजह से इस कारोबार को करने वाले व्यक्ति को कुल्हड़ बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ता है। आप चाहे तो सरकार की मदद लेकर इलेक्ट्रिक चाक खरीद सकते हैं, जिसमें घर बैठे रोजाना कई कुल्हड़ बनाकर तैयार की जाती हैं।

हर महीने कमाए 30 से 50 हजार रुपए

बाजार में चाय वाली छोटी 100 कुल्हड़ के लिए 50 रुपए मिलते हैं, जबकि लस्सी वाली 100 कुल्हड़ को 150 रुपए की कीमत पर बेचा जाता है। इस तरह अगर आप रोजाना अलग-अलग साइज की कुल्हड़ बनाएंगे, तो उसे बाज़ार में अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं। कुल्हड़ बनाने में ज्यादा मैटेरियल खर्च नहीं होता है, जबकि बिजली का बिल भी कम आता है।

इसके अलावा आप मार्केट में अपने ग्राहक भी बाँध सकते हैं, जिन्हें रोजाना कुल्हड़ सप्लाई करनी होती है। एक कुल्हड़ को सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जाता है, जिसके बाद उन्हें तोड़कर दोबारा मिट्टी में बदल दिया जाता है और फिर उस मिट्टी का इस्तेमाल करके नई कुल्हड़ बनाई जाती है। इस तरह आप कुल्हड़ बेचकर हर महीने 30 से 50 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं।

Read Also: इन आसान टिप्स को फॉलो करके शुरू करें रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस, हर महीने होंगी तगड़ी कमाई

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular