Google New AI Tool : भारत में डॉक्टर की लिखावट उनके अलावा सिर्फ मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले व्यक्ति को ही समझ आती है, जिसकी वजह से अगर कभी डॉक्टर की लिखी हुई पर्ची गुम हो जाए या फट जाए तो आम आदमी चाह कर भी खुद से दवाई नहीं खरीद सकता है। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि आखिर डॉक्टर की लिखावट को कैसे समझा जाए, ताकि दवाई का नाम याद करने में आसानी हो।
इसके लिए गूगल ने एक खास तरीका खोज (Google New AI Tool) निकाला है, जिसकी मदद से आम नागरिक बहुत ही आसानी से डॉक्टर की लिखावट को पढ़ और समझ सकते हैं। इसके लिए गूगल कंपनी ने एक इंवेट (Google 2022 Event) के दौरान नए फीचर को लॉन्च किया है, जो डॉक्टर की लिखावट समझने में काफी मददगार साबित होगा।
स्कैन करके पता चल जाएगा दवाई का नाम
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप गूगल लेंस की मदद से इस काम को आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए गूगल ने अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग मॉडल को लॉन्च किया है, जिसकी वजह से गूगल लेंस में ग्राहकों को एक अतिरिक्त विकल्प नजर आएगा।
Read Also: वापस आ रही है 80 के दशक की Yamaha RX100, फरार्टेदार इंजन से बुलेट को देगी कड़ी टक्कर
इसके लिए आपको गूगल लेंस पर जाकर अपने मोबाइल के कैमरा को ऑन करना होगा और फिर उसके सामने डॉक्टर द्वारा लिखे हुए प्रिस्क्रिप्शन को रखना होगा, जिसके बाद गूगल लेंस का खास फीचर उस प्रिस्क्रिप्शन को स्कैन करना शुरू कर देगा। ऐसे में जैसे ही स्कैनिंग प्रक्रिया खत्म होगी, आपको अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर उन दवाईयों के नाम दिखने लगेंगे जिन्हें डॉक्टर ने प्रिस्क्रिप्शन पर लिखा होगा।
We’ve started working on the complex process of identifying what’s written on medical prescriptions by building an assistive model to digitise it, using AI, for medical healthcare professionals.#GoogleForIndia pic.twitter.com/XD8YwJ6HBr
— Google India (@GoogleIndia) December 19, 2022
इतना ही नहीं गूगल के इस खास फीचर की मदद से आप उस दवाई के लिए दिए गए निर्देश, इस्तेमाल और दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जबकि इस फीचर में स्पीकर बटन की मदद से ग्राहक दवाई के नाम का सही उच्चारण करना भी सीख सकते हैं ताकि उन्हें खुद दवाई खरीदने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
Read Also: अब नहीं पहनने पड़ेगी मोटी-मोटी जैकेट और स्वेटर, इस जादुई Heating Jacket से मिलेगी जून वाली गर्मी