Nokia C31 : भारत समेत पूरी दुनिया में मोबाइन फोन की क्रांति शुरू करने का श्रेय नोकिया कंपनी को दिया जाता है, जिसके फोन काफी मजबूत और किफायती होती हैं। ऐसे में नोकिया ने हाल ही में सी31 मॉडल के नए स्मार्ट फोन को लॉन्च किया है, जिसका लुक और फीचर्स बहुत ही कमाल के हैं।
नोकिया ने सी31 स्मार्ट फोन को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें एक मोबाइल में 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है और इसकी कीमत 9, 999 रुपए है। वहीं दूसरे स्मार्ट फोन में 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 10, 999 रुपए है।
Nokia C31
नोकिया सी31 स्मार्ट फोन के फीचर्सऐसे में ग्राहक अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से किसी भी वैरिएंट का स्मार्ट फोन खरीद सकता है, जिसमें चारकोल, मिंट और सियान तीन तरह का कलर ऑप्शन मिल जाता है। नोकिया सी31 फोन में 6.7 इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलती है, जबकि इसमें 60Hz का स्क्रीन पैनल मौजूद है।
Read Also: भारत में इस दिन लॉन्च होगा 200 मेगापिक्सल वाला Redmi Note 12 Pro Plus, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान
इसके अलावा नोकिया सी31 स्मार्ट फोन में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मिलता है, जबकि सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन में स्टॉक गूगल कैमरा, नाइट मोड और एचडीआर जैसे खास फीचर्स भी हैं, जबकि नोकिया सी31 में 5, 050 mAh की दमदार बैटरी भी मिलती है।
नोकिया कंपनी का दावा है कि सी31 स्मार्ट फोन की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 3 तीन आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है, जो फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। इसके अलावा नोकिया सी31 वॉटर प्रूफ डिवाइस है, जबकि इसमें Android 13 OS अपग्रेड वर्जन में मिल सकता है।
Read Also: गर्दा उड़ाने आ रहा है LAVA का दमदार 5G स्मार्टफोन, कीमत होगी सिर्फ 7 हजार रुपए