Smartphones with best battery life in 2022: आज के आधुनिक युग में हर कोई स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करता है, जिसमें ढेर सारे ऐप्स और गेम्स मौजूद होते हैं। ऐसे में उन ऐप्स का लगातार इस्तेमाल करने की वजह से मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, जिसकी वजह से ग्राहक लॉन्ग बैटरी लाइफ वाले फोन खरीदना पसंद करते हैं।
ऐसे में आज हम आपको उन ब्रांड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्मार्ट फोन्स में दमदार बैटरी मुहैया करवाते हैं। इन ब्रांड्स के मोबाइल फोन ज्यादा महंगे भी नहीं होते हैं, जिसकी वजह से आप बजट के अंदर बेहतरीन बैटरी लाइफ वाले स्मार्ट फोन खरीद सकते हैं।
Redmi Note 11 Pro
इंडिया में Redmi के मोबाइल फोन काफी पसंद किए जाते हैं, जिसका Note 11 Pro मॉडल काफी बेहतरीन है। इस स्मार्ट फोन में 5, 000 mAh की दमदार बैटरी मिल जाती है, जो 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। Redmi Note 11 Pro की शुरुआती कीमत 17, 999 रुपए है, जिसकी बैटरी लाइफ काफी लंबी होती है।
Read Also: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी M04, धांसू बैटरी और बेहतरीन कैमरा के साथ कीमत बेहद कम
iPhone 14 Plus
आईफोन दुनिया का जाना माना स्मार्ट फोन ब्रांड है, जिसकी कीमत काफी ज्यादा होती है लेकिन यह एक बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। ऐसे में अगर आप आइफोन 14 प्लस खरीदते हैं, तो इसकी बैटरी डेढ़ दिन तक आसानी से चल सकती है जबकि इस फोन की कीमत 89, 900 रुपए है।
Nothing Phone 1
इस स्मार्ट फोन में बेहतरीन डिजाइन के साथ 4, 500 mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 24 घंटे तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन की कीमत 27, 499 रुपए है, जो ऑनलाइन काम करने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Motorola Moto G82
भारत में मोटोरोला के मोबाइल फोन्स भी काफी ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं, जिसके मोटो जी82 मॉडल को काफी पसंद किया जा रहा है। यह एक 5जी फोन है, जिसमें बेहतरीन फास्ट चार्जिंग बैटरी मिलती है। मोटोरोला मोटो जी82 फोन की कीमत 19, 999 रुपए है, जिसकी बैटरी फुट चार्ज करने पर 2 दिन तक चल सकती है।
iPhone 14 Pro Max
आईफोन 14 प्रो मैक्स काफी स्टाइलिश और एडवांस फीचर्स से लेस मोबाइल फोन है, जिसकी कीमत 1, 39, 900 रुपए है। इस स्मार्ट फोन में लॉन्ग लाइफ बैटरी फीचर है, जिसकी वजह से आइफोन 14 प्रो मैक्स को एक बार चार्ज करने के बाद 2 दिन तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।
इन सभी स्मार्ट फोन्स को साल 2022 में सबसे बेस्ट माना गया है, जिनकी सेल भी काफी ज्यादा हुई है। ऐसे में जिन ग्राहकों को बेहतरीन बैटरी वाले स्मार्ट फोन्स चाहिए, वह इनमें से अपने बजट के हिसाब से कोई भी मोबाइल फोन खरीद सकते हैं।