Reliance JIO New Recharge Plan : भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान शुरू करती रहती है, जिसके तहत फुटबॉल लवर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया गया है। यह तो हम सभी जानते हैं कि इन दिनों कतर में फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है, लिहाजा देश भर में फुटबॉल लवर्स लाइव मैच देखने के लिए उत्सुक रहते हैं।
ऐसे में रिलायंस जियो ने 222 रुपए की कीमत वाला नया रिचार्ज प्लान शुरू किया है, जिसमें 4जी डेटा वाउचर शामिल है। इस प्लान के तहत ग्राहक को 50 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट दिया जाएगा, जो 30 दिनों के लिए वैलिड रहेगा। वहीं डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी।
222 रुपए का शानदार डेटा प्लान
इस 222 रुपए के डेटा प्लान का फायदा उठाने के लिए ग्राहक के मोबाइल फोन में पहले से ही कोई एक्टिव प्लान मौजूद होना चाहिए, तभी इस प्लान के तहत हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल पाएगी। इस प्लान में सिर्फ हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है, जिसकी वजह से आप अनलिमिटेड कॉलिंग या फ्री SMS सर्विस का फायदा नहीं उठा पाएंगे। Read Also: एयरटेल फ्री में दे रहा है 999999 जैसा VIP नंबर, ग्राहक इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
इस डेटा प्लान के तहत ग्राहक को 50 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा, जिसकी मदद से वह फीफा वर्ल्ड कप के सभी मैचों का लुफ्त उठा सकता है। इस हिसाब से देखा जाए, तो ग्राहक को प्रति जीबी डेटा के लिए 4.44 रुपए खर्च करने होंगे जबकि पूरे पैक की कीमत 222 रुपए है और यह 30 दिनों तक वैलिड रहेगा।