देश में बदलते मौसम के साथ अलग-अलग प्रकार के इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें गर्मी में एसी और फ्रिज जबकि सर्दी में गीजर और हीजर यूज बढ़ जाता है। ऐसे में दिन भर इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करने की वजह से बिजली का बिल ज्यादा आने लगता है, जिसकी वजह से आम नागरिक की जेब ढीली हो जाती है।
अगर आप भी बिजली के बिल में होने वाली बढ़ोतरी से परेशान हैं, तो आपको अपने घर में एक छोटा-सा डिवाइस फिट करना होगा। इस डिवाइस की मदद से न सिर्फ बिजली का बिल कम आएगा, बल्कि आप जी भर कर LED लाइट्स का इस्तेमाल भी कर पाएंगे।
आउट डोर सोलर लाइट सेट
इस डिवाइस का नाम LED Motion आउट डोर सेंसर लाइट सेट है, जो इन दिनों बाज़ार में काफी ज्यादा बिक रहा है। यह डिवाइस सोलर एनर्जी के जरिए चार्ज होता है, जिसकी वजह से इस डिवाइस में जलने वाली लाइट के लिए अलग से बिजली खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। Read Also: 185 रुपए का छोटा-सा डिवाइस लगाने से आधा हो जाएगा बिजली का बिल, जमकर चलाए गीजर और हीटर
इस डिवाइस में एक यूनिट LED लाइट्स मौजूद होती हैं, जिसमें बैटरी भी लगी होती है। इस बैटरी को सूरज की रोशनी से चार्ज किया जाता है, जिसकी मदद से घंटों तक लाइट जलाई जा सकती है। यह एक मोशन सेंसर सोलर लाइट सेट है, जिसकी वजह अगर कोई व्यक्ति इस डिवाइस के आगे से गुजरता है तो इसमें लगी लाइट्स तुरंत ऑन हो जाती है।
यह लाइट्स 30 सेकंड बाद अपने आप ही बंद हो जाती है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति डिवाइस के सामने खड़ा है या फिर रूम में बैठा हुआ है तो उस स्थिति में डिवाइस में मौजूद LED लाइट लगातार चलती रहती है। इस डिवाइस को आप अमेजॉन से आसानी से खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत सिर्फ 349 रुपए है।
इस मोशन सेंसर एलईडी लाइट सेटअप को घर में लगाने से आपके बिजली का खर्च आधा हो जाएगा, क्योंकि एलईडी लाइट जलाने के लिए बिजली की खपत नहीं होगी। इस तरह आप इस डिवाइस की मदद से बिजली की बचत कर सकते हैं, जिसकी वजह से बिल ऑटोमेटिक कम हो जाएगा।